इसके बाद फ्लाइओवर की जगह गया पुल व ओवरब्रिज को चौड़ा करने की बात कही गयी. इस पर रेलवे ने सहमति प्रदान कर दी. बैठक में सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने भी अपने-अपने विचार व विमर्श दिये. बैठक में डीअारएम मनोज कृष्ण अखौरी, उपायुक्त ए दोड्डे, नगर आयुक्त मनोज कुमार, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता डीके साह आदि मौजूद थे. बता दें कि फ्लाइओवर को लेकर ही चार जनवरी 2017 को भी सचिव ने डीआरएम के साथ बैठक की थी.
Advertisement
फ्लाइओवर को रेलवे का एनओसी से इनकार
धनबाद: रोज-रोज लगने वाले जाम के निदान के लिए नया बाजार-बैंक मोड़ ओवरब्रिज को चौड़ा किया जायेगा. सूबे के पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्तराम मीणा ने यह बात सोमवार को डीआरएम ऑफिस में आयोजित एक बैठक में कही. अाम राय थी कि सबसे अधिक जाम बैंकमोड़ और गया पुल पर लगता है. अत: निर्णय […]
धनबाद: रोज-रोज लगने वाले जाम के निदान के लिए नया बाजार-बैंक मोड़ ओवरब्रिज को चौड़ा किया जायेगा. सूबे के पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्तराम मीणा ने यह बात सोमवार को डीआरएम ऑफिस में आयोजित एक बैठक में कही. अाम राय थी कि सबसे अधिक जाम बैंकमोड़ और गया पुल पर लगता है. अत: निर्णय लिया गया कि पहले ओवरब्रिज पर ध्यान दिया जाये.
करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में ट्रैफिक जाम से निबटने के उपायों पर मंथन किया गया. पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता (फील्ड सर्वे) वाहिद कमर फरीदी ने पूजा टॉकिज से झरिया पुल तक प्रस्तावित फ्लाइओवर सह आरओबी के बारे में प्रजेंटेशन दिया. लेकिन इसके लिए रेल प्रशासन एनओसी देने को तैयार नहीं हुआ. रेलवे ने बताया कि उसे यहां पर अपना प्रोजेक्ट बनाना है, रेल लाइन बिछानी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement