21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक स्कूलों में 432 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक

धनबाद: जिले के माध्यमिक स्कूलों में हर 432 बच्चों पर एक शिक्षक है. कमोबेश यही हाल प्लस टू स्कूलों का भी है. यहां हर 171 बच्चों पर एक शिक्षक हैं. ऐसे में जिले में सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है. जिले में नौ नव उत्क्रमित प्लस […]

धनबाद: जिले के माध्यमिक स्कूलों में हर 432 बच्चों पर एक शिक्षक है. कमोबेश यही हाल प्लस टू स्कूलों का भी है. यहां हर 171 बच्चों पर एक शिक्षक हैं. ऐसे में जिले में सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है. जिले में नौ नव उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल भी हैं, जहां तीनों संकाय में शिक्षकों की नियुक्ति ही नहीं हुई है. मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में अब कुछ ही माह बचे हैं. ऐसे में बच्चों की परीक्षा की तैयारी को लेकर शिक्षक व विभागीय पदाधिकारी परेशान हैं. माध्यमिक एवं प्लस टू स्कूलों में छात्रों के अनुपात में शिक्षक पदस्थापित नहीं हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ए मुथु कुमार ने छात्रों के अनुपात में शिक्षकों के पदस्थापन का निर्देश दिया है.
जिले में कितने छात्र व शिक्षक
जिले के 18 स्कूलों में माध्यमिक स्तर पर छात्रों की संख्या 7349 है. इनके लिए 17 शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं. इसमें विज्ञान के 9, कला के 7 एवं वाणिज्य के एक शिक्षक शामिल हैं. प्लस टू स्तर पर छात्रों की संख्या 5307 है, जिसके लिए 31 शिक्षक हैं. इनमें विज्ञान के 14, कला के 13 एवं वाणिज्य के 4 शिक्षक हैं.
बच्चों को नहीं मिली साइकिल
जिला में सत्र 2016-17 में सामान्य कोटि के 830 में 390 छात्रों एवं 854 में से 673 छात्राओं को साइकिल दी गयी थी. सत्र 2017-18 में सामान्य कोटि के 480 में 431 छात्रों एवं 557 में 504 छात्राओं को साइकिल दी गयी है. इस तरह सत्र 2016-17 में 440 छात्रों व 181 छात्राओं और सत्र 2017-18 में 49 छात्रों व 53 छात्राओं को साइकिल नहीं दी जा सकी है.
पंचायतों में खोलें पुस्तकालय
सभी जिलों को पांच नवंबर से पहले तक प्रथम चरण के पंचायत स्तर के पुस्तकालय खोलने का निर्देश दिया गया है. पुस्तकालयों को प्राथमिकता की श्रेणी में रखा गया है. धनबाद जिले में हाई स्कूलों में कुल 23,299 नामांकित छात्राएं हैं. इनमें 17348 को ही स्कूल ड्रेस, कॉपी एवं पाठ्यपुस्तक दी जा सकी है. शेष को दस दिनों में लाभ देने को कहा गया है. इधर 147 शिक्षक-शिक्षिकाओं में अर्हता पूरी करने वाले 62 शिक्षक-शिक्षिकाओं को वरीय वेतनमान दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें