23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक तंगी से बेंगा की पत्नी बीमार अफसर देखने के लिए पहुंचे अस्पताल

धनबाद : करकेंद तीन नंबर (गोपालीचक) निवासी बेंगा भुइयां की पत्नी वासिनी देवी (54) आथिक तंगी के कारण बीमार हो गयी हैं. 11 माह से जन वितरण प्रणाली का दुकानदार उनका राशन कार्ड अपने पास रखा हुआ है. एसडीओ के निर्देश पर बीमार वासिनी को देखने कार्यपालक दंडाधिकारी राम प्रवेश कुमार पीएमसीएच पहुंचे. वासिनी ने […]

धनबाद : करकेंद तीन नंबर (गोपालीचक) निवासी बेंगा भुइयां की पत्नी वासिनी देवी (54) आथिक तंगी के कारण बीमार हो गयी हैं. 11 माह से जन वितरण प्रणाली का दुकानदार उनका राशन कार्ड अपने पास रखा हुआ है. एसडीओ के निर्देश पर बीमार वासिनी को देखने कार्यपालक दंडाधिकारी राम प्रवेश कुमार पीएमसीएच पहुंचे. वासिनी ने बताया कि पति बेंगा भुइयां चाय दुकान में ग्लास धोते हैं, इसके लिए 30-40 रुपये मिलते हैं. वह घरों में चौका बरतन करती है, तो किसी तरह से रोज की दाल रोटी चल जाती थी. कुछ दिनों से घर में खाना नहीं था. तीन दिन पहले पेट में दर्द होने के बाद पीएमसीएच आये.
जविप्र दुकानदार की मनमानी : कार्यपालक दंडाधिकारी को वासिनी ने बताया कि बगल में सुशील कुमार नामक एक जविप्र का दुकानदार है. राशन कार्ड बना था, तीन माह तक चार किलो गेहूं व पांच किलो चावल मिलता था. इसके बाद दुकानदार ने कार्ड अपने पास रख लिया. आधार कार्ड लाने को कहा, इसके बाद पति बेंगा ठाकुर का आधार कार्ड दिया. लेकिन 11 माह से राशन नहीं मिल रहा है. राशन नहीं मिलने से घर की स्थिति और खराब हो गयी है. अक्सर भूखे ही सोना पड़ता है. एक विधवा बेटी दुखनी है, लेकिन उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उसे भी पालना पड़ता है.
घर पर जायेगी टीम : कार्यपालक दंडाधिकारी राम प्रवेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में दुकानदार की गलती सामने आ रही है. एक टीम को वासिनी के घर भेजा जायेगा. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इसके पहले श्री कुमार ने संबंधित चिकित्सक से मरीज की जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें