ससुर सुलेमान अगरबत्ती वाला, सास जुबेदा खातून, पति व जेठानी तरन्नुम परवीन रकम की मांग कर रहे हैं. उसने सामर्थ्य के अनुसार लड़के वालों को जेवरात एवं अन्य सामान दिया. इसके बाद भी प्रताड़ना जारी रही. इसी बीच 26 सितंबर की रात करीब नौ बजे फोन किया गया कि आप की पुत्री जल गयी है और उसका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. अस्पताल पहुंचने पर पुत्री को गंभीर अवस्था में पाया. पुत्री ने कहा कि पति, सास, ससुर, एवं जेठानी ने केरोसिन छिड़क कर जला दिया है. चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान 18 अक्तूबर को उसकी मौत हो गयी.
Advertisement
निरसा: अंसार मुहल्ला के युवक व बंगाल की नाबालिग लड़की का मामला, मुहब्बत की, निकाह किया फिर दहेज के लिए जला कर मार डाला
निरसा : मृतका की मां बंगाल के नियामतपुर सौदागर मुहल्ला निवासी अफसाना खातून ने एसएसपी मनोज रतन चोथे से ससुराल वालों पर दहेज के लिए पुत्री को जला कर मारने की शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतका शमा परवीन (15) सेंट मेरी स्कूल एसबी गोराईं रोड आसनसोल की टेन प्लस […]
निरसा : मृतका की मां बंगाल के नियामतपुर सौदागर मुहल्ला निवासी अफसाना खातून ने एसएसपी मनोज रतन चोथे से ससुराल वालों पर दहेज के लिए पुत्री को जला कर मारने की शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतका शमा परवीन (15) सेंट मेरी स्कूल एसबी गोराईं रोड आसनसोल की टेन प्लस टू की छात्रा थी.
मां अफसाना ने बताया कि उसकी पुत्री का प्रेम से छह माह पूर्व निरसा अंसार मोहल्ला निवासी सुलेमान अगरबत्ती वाला के पुत्र अाफताब के साथ चल रहा था. लड़का व उसके परिजन लगातार शादी के लिए दबाव बना रहे थे. बाध्य होकर मामले की जानकारी लेने वह अंसार मुहल्ला पहुंची तो अाफताब के परिजन एक लाख रुपया नकद सहित अन्य सामग्रियों की मांग करने लगे. इस पर उन्होंने कहा कि लड़की अभी नाबालिग है. निकाह तीन वर्ष के बाद होगा. इसी बीच गत 24 जुलाई को अाफताब उसकी पुत्री को भगाकर निरसा ले आया. संदेह होने पर जब मां भी निरसा पहुंची तो देखा कि निकाह हो चुका है. 15-20 दिनों के बाद शमा ने फोन कर कहा कि ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं.
पढ़ने में काफी मेधावी थी शमा : शमा परवीन सेंट मेरी स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी. वह पढ़ने में काफी होनहार थी. परिजन उसे नियामतपुर में कंप्यूटर कोर्स भी करवा रहे थे.
नियम को ताक पर रखकर हुआ निकाह : वधू पक्ष की अनुपस्थिति व समाज के लोगों को जानकारी दिये बगैर निरसा मदरसा के मौलाना हाफिज अरमान ने अनियमित तरीके से रख कर निकाह करवाया. वर व वधू पक्ष अनुपस्थित था. मस्जिद कमेटी की अनुमति भी नहीं
ली गयी.
मृतका की मां को पुलिसकर्मी ने डांट-डपट कर भगाया
मृतका की मां अफसाना खातून का आरोप है कि जब उसने अपनी घटना की शिकायत करने निरसा थाना पहुंची तो एक महिला पुलिसकर्मी ने लड़का पक्ष की तरफदारी करते हुए थाना गेट से बाहर ही उन लोगों को भगा दिया.
रांची पुलिस के समक्ष दर्ज कराया बयान
शमा की मौत के बाद रांची पुलिस मामले की जांच के लिए रिम्स पहुंची. रांची पुलिस के समक्ष मृतका ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना के लिए लड़की को मार देने के लिखित शिकायत की है.
मान जाते लड़का-लड़की तो नहीं जाती जान
निरसा अंसार मुहल्ला में इस समस्या का समाधान को लेकर 24 जुलाई को राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव नईम खान के आवासीय कार्यालय में बैठक हुई थी. बैठक में स्थानीय कमेटी के सदस्य व दोनों पक्ष के लोग उपस्थित थे. उस समय नईम कान सहित कमेटी सदस्यों ने लड़का और लड़की को समझाया था. लड़की से उम्र कम होने की दुहाई दी गयी. वहीं लड़का को डांट-डपट किया गया. उस समय तो दोनों मान गये, लेकिन दो-चार दिनों में दोनों ने निकाह कर लिया.
ससुराल वालों ने करा रखा है एकरारनामा
मृतका के ससुराल वालों ने मृतका की मां सहित अन्य से निकाह के समय एक कागज पर एकरारनामा कराया है. उसमें मृतका की मां ने हस्ताक्षर किया है. इसमें निकाह के बाद उसकी पुत्री से उसका कोई संबंध नहीं रहने की जिक्र किया गया है.
निकाह कराने वाले मौलाना पर होगी कार्रवाई : कमेटी
बिना मस्जिद कमेटी के अनुमति व निजी स्वार्थ में नाबालिग लड़की का निकाह कराने के मामले व लड़की के बाद मस्जिद कमेटी हरकत में आ गयी है. कमेटी के सदर हाजी अफरोज अहमद एवं सचिव मोहम्मद हासिम ने कहा कि रात के अंधेरे में बिना किसी को जानकारी दिये हुए मौलाना हाफिज अरमान द्वारा निकाह करा देने का मामला सामने आया है. कमेटी मौलाना पर कार्रवाई करने का विचार कर रही है.
क्या कहते हैं निरसा थानेदार
थानेदार परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. मृतका की मां ने रांची पुलिस के समक्ष फर्द बयान दिया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. थाना से मृतका के परिजनों को भगा देने का आरोप निराधार है. मृतका के परिजन थाना आये ही नहीं थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement