धनबाद: धनबाद बीडीओ रिंकू कुमारी पर एक दल विशेष के पक्ष में काम करने का आरोप लगा है. अनुमंडल पदाधिकारी ने इस मामले में बीडीओ को शो-कॉज करते हुए 48 घंटे में जवाब मांगा है.
क्या है मामला : धनबाद बीडीओ, जो धनबाद प्रखंड के लिए नोडल पदाधिकारी भी हैं, को सभी फ्लाइंग स्कवॉयड को सक्रिय कर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था. इसी के तहत दर्ज एक शिकायत की जांच कर कार्रवाई के लिए बीडीओ को पत्र भेजा गया था. लेकिन, बीडीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उल्टे जिन पर आरोप था, उन्हें बचाने का प्रयास किया. एसडीएम ने बीडीओ से पूछा है कि क्यों नहीं आपके खिलाफ एक दल विशेष को सहायता पहुंचाने के लिए काम करने के आरोप में कार्रवाई की जाये. आपका आचरण स्थापित आचार संहिता के खिलाफ है. 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है.
अपने घर पर भी नहीं लगा सकते झंडा
चुनाव के समय कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी किसी भी सरकारी या निजी मकान पर झंडा नहीं लगा सकते. मकान मालिक की अनुमति के बावजूद भी यह कानूनन गलत है. राज्य की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हिमानी पांडेय ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को एक पत्र भेजा है. इसमें निजी घरों पर भी राजनीतिक दलों के झंडे पर रोक लगाने संबंधी एक्ट को कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है. जेवीएम के प्रधान महासचिव प्रदीप यादव की शिकायत के आलोक में यह पत्र जारी किया गया है.