डेकोरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव ने लगाया आरोप
Advertisement
वाहनों में कम पेट्रोल दे रहा पंप, किया हंगामा
डेकोरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव ने लगाया आरोप धनबाद : शहर के कुछ पेट्रोल पंपों में पेट्रोल कम दिये जा रहे हैं. नोजलमैन की साठगांठ से यह खेल चल रहा है. गुरुवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है. धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव पुरुषोत्तम कुमार रंजन ने महेंद्रा सर्विस स्टेशन, बरटांड़ में कम […]
धनबाद : शहर के कुछ पेट्रोल पंपों में पेट्रोल कम दिये जा रहे हैं. नोजलमैन की साठगांठ से यह खेल चल रहा है. गुरुवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया है. धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव पुरुषोत्तम कुमार रंजन ने महेंद्रा सर्विस स्टेशन, बरटांड़ में कम पेट्रोल देने का आरोप लगाया है. श्री कुमार ने कहा कि मोटरसाइकिल में 520 रुपये का तेल देने के लिए सेल्समैन को कहा. तभी दूसरा सेल्समैन आया और गाड़ी के बारे में पूछने लगा. इसी बीच उसने नोजल मोटरसाइकिल की टंकी में डाल दिया.
नोजल डालते ही 169 रुपये की रीडिंग बताने लगा. सेल्समैन से पूछने पर कि अचानक 169 रुपये की रीडिंग कैसे आ गयी. देखते-देखते वहां भीड़ जुट गयी. इसी बीच सेल्समैन फरार हो गया. पंप मैनेजर ने सेल्समैन की गलती स्वीकार की और श्री कुमार से मात्र 19 रुपये ही लिये.
सेल्समैन व इंचार्ज सस्पेंड : पेट्रोल पंप संचालक कमल सिंह ने कहा कि मामले को लेकर सेल्समैन व इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है. सेल्समैन को गाड़ी में तेल देने के पहले मीटर को शून्य दिखाना चाहिए. लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.
मीटर शून्य होने के बाद लें तेल : पंप में पेट्रोल व डीजल लेने के पहले मीटर देखें. जब तक मीटर शून्य नहीं होता है तेल न लें. ऐसा देखा जाता है कि आपके पहले ग्राहक को तेल देने के बाद सेल्समैन नोजल पंप में नहीं रखते हैं. उसी रीडिंग से फिर दूसरे ग्राहकों को तेल देने लगते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement