धनबाद. पीएमसीएच में भर्ती तीन माह की बच्ची को मंगलवार को न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने हजारीबाग भेज दिया. यहां बच्ची वात्सल्य एडॉप्शन एजेंसी के पास रहेगी. इससे पहले बच्ची पर अपना हक जताते हुए गोमो से आये एक दंपती ने अस्पताल में हंगामा किया. दंपती समिति के लोगों को बच्ची उन्हें सौंप देने की बात कह रहे थे.
समिति के सदस्यों द्वारा मांगे जाने पर दंपती कोई कागजात या दावा प्रस्तुत नहीं कर पाया. समिति के शंकर रवानी ने बताया कि दोनों मांगने-खाने वाले प्रतीत हो रहे थे. शराब भी पी रखी थी. जब सुरक्षा गार्ड पहुंचे तो दोनों भाग खड़े हुए. बता दें कि गोमो में एक विक्षिप्त महिला ने बच्ची को तीन माह पूर्व जन्म दिया था. कुछ दिन पूर्व बच्ची को समिति के सदस्यों ने पीएमसीएच में भरती कराया था.