तोपचांची. प्रखंड परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सरिता देवी की अध्यक्षता में हुई. प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने नयी योजनाओं की जानकारी दी.
डॉ. अजीत शरण ने मुर्गी तथा सूकर पालन के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्र नैरो, लेदाटांड़, पावापुर, मदैयडीह, चितरपुर तथा कोरकोट्टा में स्किल डेवलपमेंट के तहत पांच–पांच सदस्यों को जानकारी दी गयी. बीपीओ ने नयी योजनाओं की स्वीकृति के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि योजना का प्रस्ताव हरिहरपुर तथा श्रीरामपुर पंचायत से अभी तक नहीं आया है.
अहमद अली ने कहा कि विशुनपुर पंचायत में 235 लोगों को राशन कार्ड भरने के बावजूद राशन नहीं मिल रहा है. हरिहरपुर की रेखा देवी ने अमन ठाकुर को प्रधानमंत्री आवास नहीं मिलने, श्रीरामपुर में आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण के संबंध में प्रश्न किया. सांसद प्रतिनिधि ने पेंशनधारियों को पेंशन नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. संबंधित विभागों के अधिकारियों ने सवालों का जवाब दिया. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बेंक्टेश शर्मा, पशु चिकित्सक डॉ अजीत शरण, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयराम प्रसाद, सुभद्रा देवी, निर्मल कुम्हार, अहमद अली, शंकर पांडेय, श्रीनिवास चतुर्वेदी आदि मौजूद थे.