Advertisement
धीरेन रवानी की फिल्म ‘कौन मेरा, कौन तेरा’ हुई रिलीज
झरिया: रेनबो ग्रुप के चेयरमैन धीरेन रवानी की फिल्म ‘कौन मेरा, कौन तेरा’ शुक्रवार को रिलीज हुई, तो परिजनों व शुभचिंतकों के आंसू छलक गये. स्वर्गीय रवानी के करीबी व फिल्म में अभिनय करनेवाले उमेश सिंह ने कहा कि ‘आज धीरेन जी जीवित होते, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. इस फिल्म को लेकर […]
झरिया: रेनबो ग्रुप के चेयरमैन धीरेन रवानी की फिल्म ‘कौन मेरा, कौन तेरा’ शुक्रवार को रिलीज हुई, तो परिजनों व शुभचिंतकों के आंसू छलक गये. स्वर्गीय रवानी के करीबी व फिल्म में अभिनय करनेवाले उमेश सिंह ने कहा कि ‘आज धीरेन जी जीवित होते, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. इस फिल्म को लेकर वह काफी परेशान रहे और भागदौड़ की.’ यहां बता दें कि बीते 18 अगस्त को धीरेन रवानी की हत्या हो गयी थी. यह फिल्म एक तरह से धीरेन रवानी का सपना थी. रेनबो सिने विजन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले धीरेन रवानी ने इस फिल्म से ही सिने जगत में कदम रखा था.
एक-दो दिनों में झारखंड व बिहार में रिलीज होगी : फिल्म शुक्रवार को पूरे देश में एक साथ रिलीज होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से बिहार व झारखंड में रिलीज नहीं हो पायी है. एक-दो दिनों में झारखंड व बिहार में रिलीज होगी. मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में फिल्म रिलीज हो पायी है.
गोविंदा के भाई आकाश हैं अभिनेता
फिल्म में अभिनेता गोविंदा के भाई आकाश मुख्य भूमिका में हैं. आकाश ने ‘कौन मेरा, कौन तेरा’ से ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की है. इस फिल्म की सफलता को लेकर उनके भाई गोविंदा भी काफी गंभीर रहे हैं. फिल्म की अभिनेत्री प्रिया मिश्रा हैं. फिल्म का निर्देशन आरपी सिंह ने किया है. धीरेन रवानी के साथ विक्रम चौधरी भी फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म में आकाश गहरवाल, प्रिया मिश्रा, उमेश सिंह, निशांत डी रवानी, गार्गी पटेल, मुश्ताक खान, एहसान खान और माया यादव प्रमुख भूमिका में हैं.
धनबाद के दो कलाकार
फिल्म में धनबाद के दो कलाकार दिखेंगे. धनबाद जिले के भौंरा क्षेत्र के निवासी उमेश सिंह फिल्म में जसवीर सिंह की भूमिका में नजर आयेंगे. इसके अलावा धीरेन रवानी के पुत्र निशांत डी रवानी फिल्म में अभिनेत्री के भाई सूरज की भूमिका में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement