धनबाद. बीसीसीएल की वर्तमान स्थिति में सुधार को लेकर कंपनी के सीएमडी अजय कुमार सिंह गंभीर हैं. इस बाबत उन्होंने कंपनी के सभी एरिया के महाप्रबंधकों के साथ शुक्रवार को कोयला भवन में बैठक की. उसमें उन्होंने लक्ष्य के मुताबिक उत्पादन व डिस्पैच करने का निर्देश दिया. सीएमडी श्री सिंह ने प्रतिदिन एक लाख टन उत्पादन व एक लाख 10 हजार टन डिस्पैच करने का निर्देश दिया है.
सीएमडी श्री सिंह ने सभी एरिया प्रबंधन को स्टॉक शून्य करने पर भी जोर दिया है. कहा कि शत प्रतिशत क्रश कोयला ही डिस्पैच हो, ताकि क्वालिटी को लेकर किसी प्रकार की शिकायत न हो.
सीएमडी से मिला इम्पा का प्रतिनिधिमंडल : चार सूत्री मांगों के समर्थन में ऑल इंडिया माइनिंग पर्सनल एसो. (एम्पा) का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को बीसीसीएल के सीएमडी अजय कुमार सिंह से उनके कार्यालय में मिला. प्रतिनिधिमंडल ने सीएमडी श्री सिंह का स्वागत बुके दे कर किया. इस दौरान कंपनी की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा की व एक मांग पत्र सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में अशोक कुमार शर्मा, बीपी सिंह, जेके सिंह, साधु शरण सिंह, मिथिलेश मंडल, शैलेंद्र सिंह, धीरज रजक आदि शामिल थे.