– राकोमसं की बैठक में 10वें वेजबोर्ड के फैसले पर चिंता अलकडीहा. भागा स्थित लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समीप राकोमसं (राजेंद्र गुट) की बैठक हुई. अध्यक्षता नागेंद्र कुमार ने की. वक्ताओं ने कहा कि दसवां वेजबोर्ड का फैसला मजदूर हित में नहीं है. सरकार के सामने राकोमसं को छोड़कर शेष यूनियन प्रतिनिधि नतमस्तक हो गये. नौवें वेतन समझौता में इंटक ने अपने ही सरकार में विरोध कर 25 प्रतिशत बेसिक व चार प्रतिशत भत्ता दिलवाया था. इस बार ऐतिहासिक फैसला करवाने वाले लोग 24+4 पर आ गये हैं. असल में बढ़ोतरी तो सिर्फ 13 प्रतिशत ही हुई है. सभी भत्ता को पांच वर्षों केलिए फ्रीज कर दिया गया है. शीतकालीन सत्र में सरकार कोल इंडिया का विनिवेश भी कराने की तैयारी में है. इसको लेकर इंटक मजदूरों के साथ रहा है और मजदूरों की हक की लड़ाई लड़ेगा. बैठक में नागेंद्र कुमार, विजय कुमार यादव, शमीम खान, रामबहादुर सिंह, ददन सिंह, उमा सिंह, राजकुमार यादव, तरुण पाल, मसीर खान, रामाश्रय आदि थे.
BREAKING NEWS
– राकोमसं की बैठक में 10वें वेजबोर्ड के फैसले पर चिंता
– राकोमसं की बैठक में 10वें वेजबोर्ड के फैसले पर चिंता अलकडीहा. भागा स्थित लोदना क्षेत्रीय कार्यालय के समीप राकोमसं (राजेंद्र गुट) की बैठक हुई. अध्यक्षता नागेंद्र कुमार ने की. वक्ताओं ने कहा कि दसवां वेजबोर्ड का फैसला मजदूर हित में नहीं है. सरकार के सामने राकोमसं को छोड़कर शेष यूनियन प्रतिनिधि नतमस्तक हो गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement