22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन: व्यवस्था के खिलाफ भड़के लोग, जगह-जगह हुआ विरोध, गंदगी को ले एमओसीपी में किया प्रदर्शन

समूचे देश में स्वच्छता के लिए व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. वहीं बीसीसीएल लोदना क्षेत्र स्थित एमओसीपी मॉडल कॉलोनी में फैली गंदगी को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है. यही कारण है कि लोगों को अंादोलन पर उतरना पड़ रहा है. घनुडीह: बीसीसीएल के लोदना […]

समूचे देश में स्वच्छता के लिए व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. प्रधानमंत्री लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. वहीं बीसीसीएल लोदना क्षेत्र स्थित एमओसीपी मॉडल कॉलोनी में फैली गंदगी को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है. यही कारण है कि लोगों को अंादोलन पर उतरना पड़ रहा है.
घनुडीह: बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र स्थित एमओसीपी मॉडल कॉलोनी की जनता ने रविवार को जमसं (कुंती) गुट के बैनर तले कॉलोनी में फैली गंदगी, नाली व सेफ्टी टैंक की सफाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि एमओसीपी केवल कहने को मॉडल कॉलोनी है. प्रबंधन की लापरवाही के कारण कॉलोनी में नियमित सफाई नहीं हो रही है.

नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. कर्मियों के आवास की सेफ्टी टैंक भर गयी है. लोगों को गंदगी व दुर्गंध के बीच रहना पड़ रहा है. स्थानीय प्रबंधन व क्षेत्रीय प्रबंधन मांग के बावजूद कार्यवाही नहीं कर रहा है. एमओसीपी में कुल 33 ब्लॉक हैं. लगभग दो हजार लोग समस्या से त्रस्त हैं. मौके पर कमलदेव राम, रितेश निषाद, विकास राम, बिट्टू यादव, रोहित सिंह, अमन कुमार, प्रमोद कुमार, पूनम देवी, शकुंतला देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें