22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंटर प्वाइंट में खुला फैब्रिक्स शोरूम लिनेन क्लब

धनबाद. फैब्रिक्स का एक्सक्लूसिव शोरूम लिनेन क्लब गुरुवार को सेंटर प्वाइंट बैंकमोड़ में खुला. झारखंड में कंपनी का यह पहला व देश भर में 152वां शोरूम है. यहां फेब्रिक्स, गारमेंट्स, साड़ी व एसेसरिज की पूरी रेंज एक छत के नीचे उपलब्ध है. शोरूम का उद्घाटन रमेश गुटगुटिया ने किया. मौके पर शहर के गण्यमान्य लोग […]

धनबाद. फैब्रिक्स का एक्सक्लूसिव शोरूम लिनेन क्लब गुरुवार को सेंटर प्वाइंट बैंकमोड़ में खुला. झारखंड में कंपनी का यह पहला व देश भर में 152वां शोरूम है. यहां फेब्रिक्स, गारमेंट्स, साड़ी व एसेसरिज की पूरी रेंज एक छत के नीचे उपलब्ध है. शोरूम का उद्घाटन रमेश गुटगुटिया ने किया. मौके पर शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

कंपनी के रिटेल हेड सौरव सिन्हा ने बताया कि यह आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी है. देश में यह पहली कंपनी है जो लिनेन का कपड़ा तैयार करती है. बेल्जियम व फ्रांस से फाइबर मंगाया जाता है और जयश्री टैक्सटाइल(कोलकाता) में कपड़ा तैयार किया जाता है. उद्घाटन के अवसर पर प्रत्येक खरीदारी पर विशेष उपहार दिया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में रितेश गुटगुटिया, अनिल गुटगुटिया, अजीत गुटगुटिया, महेश गुटगुटिया, संजय गोयल, महेंद्र अग्रवाल सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

बेहतर क्वालिटी ही लिनेन क्लब की पहचान : रिटेल हेड : कंपनी के रिटेल हेड सौरव सिन्हा ने कहा कि बेहतर क्वालिटी ही लिनेन क्लब की पहचान है. आदित्य बिरला के लिनेन कपड़े पहनने में आरामदायक होते हैं और लंबे समय तक चलते हैं. उचित मूल्य पर बेहतर क्वालिटी उपलब्ध कराना आदित्य बिरला ग्रुप का मुख्य उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें