28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज महानवमी: शाम को गरज-गरज कर बरसा बादल, मेला पड़ा फीका, माता के दरबार में उमड़ा आस्था का सैलाब

धनबाद: सुबह पुष्पांजलि हुई. शाम को माता के दर्शन को लोग घरों से निकले. पंडालों में अच्छी-खासी भीड़ जुटने लगी. सर्वत्र महाष्टमी का उल्लास था. गुरुवार को हालांकि सुबह से ही बादल आ-जा रहे थे. लेकिन साढ़े सात बजे के लगभग बादल गरजने लगे, बिजली चमकने लगी और जमकर बरसात होने लगी. हथिया नक्षत्र का […]

धनबाद: सुबह पुष्पांजलि हुई. शाम को माता के दर्शन को लोग घरों से निकले. पंडालों में अच्छी-खासी भीड़ जुटने लगी. सर्वत्र महाष्टमी का उल्लास था. गुरुवार को हालांकि सुबह से ही बादल आ-जा रहे थे. लेकिन साढ़े सात बजे के लगभग बादल गरजने लगे, बिजली चमकने लगी और जमकर बरसात होने लगी. हथिया नक्षत्र का प्रभाव दुर्गोत्सव पर पड़ा.

तेज आंधी-बारिश ने महाष्टमी को पंडालों की ओर बढ़ रही भक्तों की भीड़ पर ब्रेक लगा दी. कई जगह पूजा पंडाल व लाइटिंग भी प्रभावित हुई. एक घंटे से अधिक देर तक हुई मूसलधार बारिश ने दुर्गोत्सव के रंग को फीका कर दिया. पंडालों में भीड़ बहुत कम हो गयी. युवा वर्ग जहां बारिश में भींगते हुए पूजा का आनंद ले रहा था. वहीं परिवार के साथ मेला घूमने वालों की संख्या कम हो गयी. बहुत लोग जहां-तहां फंस गये. बारिश की रफ्तार कम होने के बाद भक्तों की भीड़ तो निकली. लेकिन पहले जैसा उत्साह नहीं था.

कई सड़कें हुईं जलमग्न
तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. खासकर निचले क्षेत्र में. पुलिस लाइन, डीआरएम कार्यालय के समीप, सिटी सेंटर के पास तो सड़कों पर पानी बहने लगा. बारिश का सबसे बुरा असर पूजा पंडालों में लगे मेला पर पड़ा. ग्राहकों की भीड़ नहीं होने से छोटे दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी बारिश हो सकती है. साथ ही दिन में भी बादल छाये रहने की उम्मीद है. मौसम साफ नहीं हुआ तो दुर्गोत्सव का मजा किरकिरा हो सकता है.
आंधी-बारिश से जान-माल की क्षति नहीं
अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार के अनुसार आंधी-बारिश के कारण आज धनबाद जिला में कहीं से जान-माल की क्षति की सूचना नहीं है. एक-दो स्थानों पर पूजा समितियों द्वारा लगायी गयी लाइट, गेट को नुकसान पहुंचा है. जिला नियंत्रण कक्ष से देर रात तक थाना वार स्थिति का जायजा लिया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें