27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया पुल पर खुला नया रास्ता

धनबाद: झरिया पुल पर हर समय लगने वाले जाम से अब निजात मिल जायेगी. यहां अलग से 20 फुट की एक सड़क बनायी गयी है. बैंक मोड़ से पुराना बाजार आने के लिए पुराना पुल का इस्तेमाल होगा. जबकि पुराना बाजार (पानी टंकी) से बैंक मोड़ लोग नयी सड़क से जायेंगे. बुधवार को नयी सड़क […]

धनबाद: झरिया पुल पर हर समय लगने वाले जाम से अब निजात मिल जायेगी. यहां अलग से 20 फुट की एक सड़क बनायी गयी है. बैंक मोड़ से पुराना बाजार आने के लिए पुराना पुल का इस्तेमाल होगा. जबकि पुराना बाजार (पानी टंकी) से बैंक मोड़ लोग नयी सड़क से जायेंगे. बुधवार को नयी सड़क को चालू कर दिया गया.

उद्घाटन विधायक राज सिन्हा व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने किया. अपने संबोधन में विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि नयी सड़क से यहां जाम की समस्या खत्म हो जायेगी. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि धनबाद के विकास में सबकी भूमिका होनी चाहिए. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि चेंबर की मांग पर नगर निगम ने पहल की. मौके पर ट्रैफिक डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, बैंक मोड़ थाना प्रभारी शमीम अहमद, अशोक कुमार सिंह, जिला चेंबर अध्यक्ष राजेश गुफ्ता, महासचिव चेतन गोयनका, बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा, सचिव प्रभात सुरोलिया. पुराना बाजार चेंबर अध्यक्ष मो सोहराब, सचिव अजय नारायण लाल, प्रमोद गोयल, जितेंद्र अग्रवाल आदि गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

15 फुट थी झरिया पुल की चौड़ाई, लगता जाम
झरिया पुल की सड़क मात्र 15 फुट चौड़ी है. इस कारण जाम लगते रहते था. सड़क चौड़ीकरण को लेकर चेंबर ने आंदोलन किया तो नगर निगम ने यहां साढ़े ग्यारह लाख की लागत से 20 फुट का अलग रास्ता बनाया.

अब गया पुल के चौड़ीकरण की मांग
उद्घाटन समारोह में चेंबर पदाधिकारियों ने झरिया पुल चौड़ीकरण के लिए विधायक, मेयर व नगर आयुक्त को बधाई दी गयी. साथ ही गया पुल के जाम से निजात दिलाने की अपील की. वक्ताओं ने कहा कि गया पुल शहर का लाइफ लाइन है. पांच साल पहले डीएवी से स्टेशन होते हुए पूजा टॉकीज तक फ्लाइओवर का प्रस्ताव बना, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. जब तक फ्लाइओवर का काम शुरू नहीं होता है, गया पुल को दस फुट और चौड़ा व श्रमिक चौक को और छोटा किया जाये तो शहर को जाम से मुक्ति मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें