Advertisement
भगत सिंह की जयंती पर कतरास में प्रभातफेरी, सभा
कतरास. कतरास के शहीद भगत सिंह स्मारक समिति एवं झामुमो के संयुक्त तत्वावधान में शहीद भगत सिंह की जयंती मनायी गयी. मौके पर झींझीपहाड़ी शक्ति संघ क्लब प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी कतरास राजबाड़ी, गांधी चौक, कतरास बाजार, राहुल चौक होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंची. यहां जयंती समारोह आयोजित की […]
कतरास. कतरास के शहीद भगत सिंह स्मारक समिति एवं झामुमो के संयुक्त तत्वावधान में शहीद भगत सिंह की जयंती मनायी गयी. मौके पर झींझीपहाड़ी शक्ति संघ क्लब प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी कतरास राजबाड़ी, गांधी चौक, कतरास बाजार, राहुल चौक होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पहुंची. यहां जयंती समारोह आयोजित की गयी.
राजेंद्र प्रसाद राजा की अध्यक्षता में आयोजित सभा को डॉ मृणाल, कंचन महतो, मो क्यूम, सुरेश महतो, भैरवनाथ महतो, मानिक महतो, मोना महतो, मोतीलाल महतो, रणधीर महतो, रंजीत महतो, मीरा दास, जगन्नाथ सोनार, परितोष महतो, साधन महतो, रूपा कुम्हार, दीनानाथ केवट, सुरेश बाउरी अभियंता विप्लव कुमार, बिंदुल लाहिड़ी, राजू खान, साजन महतो ने संबोधित एवं माल्यार्पण किया. दूसरी ओर, मार्क्सवादी समन्वय समिति की ओर से माल्यार्पण किया गया एवं सभा आयोजित की गयी. समारोह को मासस के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो, हीरालाल महतो, सुनील महतो, देवनंदन महतो, मानिक महतो, ठाकुर महतो, रोबिन महतो, जगन्नाथ सिंह, रामू दास, अमर सिंह, विनोद पंडित,सतीश महतो, अमरदीप महतो, सागर महतो, दीनदयाल रवानी, अमित सुराल, मुन्ना सिंह, राणवीर कुमार, राजीव रंजन तथा जगरन्नाथ रवानी आदि ने
संबोधित किया.
झरिया. चॉकलेट, नमकीन व पान मसाला विक्रेता संघ व झारखंड समाज कल्याण समिति झरिया की ओर से बुधवार को सब्जी पट्टी स्थित शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती मनायी गयी. इस दौरान उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर 110 मोमबत्ती जलायी गयी. मौके पर राजकुमार अग्रवाल, अशोक वर्णवाल, नितेन गुप्ता, श्रीकांत अंबष्ठ, उमाचरण रजवार, राजेंद्र अग्रवाल, अजीत साव, चंदन साव, दीपक वर्णवाल, पिंटू चौधरी, अजय केसरी, गुरुदेव वर्णवाल, राजेंद्र वर्णवाल, कृष्ण कुमार साहू, बबलू सिंह, रामनरेश गोस्वामी, अनूप साव, अमित गोस्वामी, कुमार श्रेयस, शंकर राय, कुमारी सलोनी, पूर्वा सिन्हा आदि मौजूद थे. वहीं भारत की जनवादी नौजवान सभा की ओर से लोदना यमुना सहाय स्मृति भवन में बुधवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती मनायी गयी.
उनकी प्रतिमा पर सीपीएम के जिला सचिव सुरेश प्रसाद गुप्ता ने माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने कहा कि नौजवान अपने कैरियर के बारे में सोचता है. वह डॉक्टर, इंजीनियर, क्लर्क आदि बनना चाहता है. लेकिन भगत सिंह ऐसे नहीं थे. मौके पर रामसुमेर पासवान, प्रजा पासवान, नौशाद अंसारी, भोला माली, पप्पू पासवान, रवि ठाकुर, मनोज पासवान, विनोद पासवान, रामवृक्ष धारी, राजा राम, दया शर्मा, शंकर पासवान, मो इसहार आदि थे. वक्ताओं ने उनके क्रांतिकारी विचार यदि बहरों को सुनाना है तो अपनी आवाज को तेज करना होगा की प्रासंगिकता पर बल दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement