27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजिज आकर कर दी व्यवसायी की हत्या

धनबाद: स्वर्ण व्यवसायी मोहनलाल अग्रवाल की हत्या पैसे की लेनदेन के कारण की गयी. रुपये लौटाने व अग्रवाल की कुछ अनैतिक बात से क्रोधित होकर जयंतो प्रमाणिक ने उसकी हत्या कर दी. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने शुक्रवार को मीडिया को उक्त जानकारी दी. बताया कि मृतक की बाइक भी पुलिस ने जब्त […]

धनबाद: स्वर्ण व्यवसायी मोहनलाल अग्रवाल की हत्या पैसे की लेनदेन के कारण की गयी. रुपये लौटाने व अग्रवाल की कुछ अनैतिक बात से क्रोधित होकर जयंतो प्रमाणिक ने उसकी हत्या कर दी. डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार ने शुक्रवार को मीडिया को उक्त जानकारी दी.

बताया कि मृतक की बाइक भी पुलिस ने जब्त कर ली है. हत्या के स्थान से पुलिस ने पत्थर, कांच के टुकड़े व अन्य सामान की बरामदगी की है. जयंतो को जेल भेज दिया गया है.

एसपी ने भावनात्मक तरीके से तोड़ा जयंतो को : तीन दिनों से जयंतो पुलिस गिरफ्त में था. पुलिस लगातार पूछताछ कर रही थी. लेकिन वह कुछ स्वीकार नहीं कर रहा था. गुरुवार की रात एसपी हेमंत टोप्पो ने स्वयं इस मामले को देखते हुए आरोपी को अपने पास बुलाया. उससे इमोशनल होकर घटना की जानकारी मांगी. शुरू में तो जयंतो ने एसपी के सामने भी अपना मुंह नहीं खोला, लेकिन एसपी से अभिभूत होकर पूरी घटना उनके सामने रख दी. जयंतो ने एसपी को बताया कि अग्रवाल ने रुपया के बदले परिवार के संबंध कुछ अनैतिक बात कही, जिससे गुस्से में आकर घटना को अंजाम दे दिया.

सूद पर पैसा लिया था जयंतो ने : जयंतो ने 15 दिन पहले मोहन लाल अग्रवाल से 2.40 लाख रुपया चार } सूद पर लिया था. 10 दिनों के अंदर रुपया वापस करने की बात थी. इस दौरान जयंतो ने 1.80 लाख रुपया वापस कर दिया व 60 हजार रुपया बाकी रह गया था. सात अप्रैल की सुबह नौ बजे मोहन लाल अग्रवाल उसके पास गया और रुपये की मांग की. जयंतो ने दो तीन दिनों की मोहलत मांगी. इसी बीच बात बढ़ गयी. दुबारा 12 बजे मोहन ने उसे फोन किया, लेकिन बात नहीं हो पायी. अग्रवाल दोबारा जयंतो के पास जाकर गाली गलौज की. सोमवार की शाम को वह काम करने के लिए मनईटांड़ स्थित गोल बिल्डिंग स्थित गोदाम चला गया. घर से हॉटपॉट में चाय ले ली. नींद की 10 गोलियां भी ली. शाम साढ़े आठ बजे अग्रवाल को फोन किया, कहा कि आप मेरे गोदाम में आ जाये, रुपया दे देता हूं, अग्रवाल अपनी बाइक से रात में गोदाम पहुंच गया. उस समय भी जयंतो ने पैसा लौटाने के लिए समय मांगा और वापस करने का वादा किया, लेकिन अग्रवाल ने उसे समय नहीं दिया और फिर गंदी बात कही. जयंतो एक कप चाय में नींद की पांच गोलियां मिला कर अग्रवाल को दे दी. बेहोशी की हालत होने पर अग्रवाल को उसी की बाइक पर बैठा कर झरिया ले गया. वहां रात 11 से 12 के बीच पत्थर से सिर पर वार हत्या कर दी और चलता बना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें