Advertisement
तेतुलमारी में शेख रहमतुल्ला ने शुरू करायी थी पूजा
तेतुलमारी. श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा तेतुलमारी कोलियरी की तैयारी अंतिम चरण में है. यहां आसपास के लोग यह जुटते हैं. यहां वैष्णवी पूजा होती है. पूजा पंडित किशुनदेव पांडेय की देखरेख की जाती है. पूजा पंडाल का निर्माण मंडल डेकोरेर्टस कर रहा है. मूर्तिकार कनकनी लोयाबाद के उमेश तथा धर्मदेव हैं. लाइट मनोज व साउंड […]
तेतुलमारी. श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा तेतुलमारी कोलियरी की तैयारी अंतिम चरण में है. यहां आसपास के लोग यह जुटते हैं. यहां वैष्णवी पूजा होती है. पूजा पंडित किशुनदेव पांडेय की देखरेख की जाती है. पूजा पंडाल का निर्माण मंडल डेकोरेर्टस कर रहा है. मूर्तिकार कनकनी लोयाबाद के उमेश तथा धर्मदेव हैं. लाइट मनोज व साउंड का जिम्मा अर्जुन ठाकुर पर है. यहां मेला का भी आयोजन किया जाता है. कर्मियों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से पूजा होता रहा है.
1977 में प्रबंधक शेख रहमतुल्ला ने की थी शुरुआत : 1977 मे तत्कालीन कोलियरी प्रबंधक शेख रहमतुल्ला ने पूजा की शुरुआत की थी. उस समय कोलियरी में 5700 कर्मी थे. लगातार नौ दिन तक कार्यक्रम होता था. इसमें एन के सिंह, स्व रामनरेश तथा स्थानीय लोगों की भूमिका रहती थी.
यह है कमेटी : संरक्षक पीओ अमित कुमार सिन्हा, संरक्षक मंडल अपूर्वा दास, कार्मिक प्रबंधक मुकेश कुमार, रामेश्वर सिंह, नागेंद्र वर्मा व गोपाल सिंह, अध्यक्ष प्रबंधक टी पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष एन के सिंह, सचिव मंटू महतो, कोषाध्यक्ष महीराम मान्झी व अन्य कार्यकारिणी सदस्य.
राम लीला तथा भगवती जागरण का होगा आयोजन : इस वर्ष पूजा पंडाल मैदान में धर्म प्रचारक बाल मंडली काशी भगवान राम जन्म से रावण दहन के साथ नौ दिनों तक राम लीला की प्रस्तुति करेगी. एक अक्तूबर को भगवती जागरण का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement