रविवार को धनबाद जिले के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. इससे उमस और बढ़ गयी. आज भी धनबाद का अधिकतम तापमान 32 तो न्यूनतम 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इस वर्ष दुर्गा पूजा में भी लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं. जबकि सामान्यत: धनबाद में दुर्गा पूजा तक गुलाबी ठंडक दस्तक दे देती थी.
हिंदी तिथि से सोमवार से हथिया नक्षत्र शुरू हो रहा है. हथिया नक्षत्र में तेज बारिश होती है. बादल भी सक्रिय हो चुके हैं. अनुमान है कि 25 से 27 सितंबर तक धनबाद जिले में बारिश हो सकती है. अगर भारी बारिश हुई तो पूजा समिति के सदस्यों की परेशानी बढ़ जायेगी. मेला भी प्रभावित हो सकता है. हालांकि, 28 सितंबर से मौसम थोड़ा ठीक होने की संभावना है. यहां दुर्गोत्सव 26 से 30 सितंबर के बीच होना है.