उन्होंने बताया कि इसके लिए बिल्कुल फ्रेश आवेदन आवेदकों को करनी होगी, लेकिन जिन आवेदकों ने आरएसपी तथा पीके राय में नामांकन के लिए चालान कटा लिया है, उन्हें चालान दिखाने पर उक्त राशि छोड़ दी जायेगी. मौके पर नोडल ऑफिसर प्रो.इंद्रजीत कुमार व प्रभारी प्राचार्य डॉ.मीना श्रीवास्तव भी मौजूद थीं.
Advertisement
120 सीटों पर होगा एम कॉम में नामांकन
धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में भी अब एम कॉम की भी पढ़ाई होगी. इसके लिए विभावि ने अधिसूचना जारी कर दी है. शनिवार को रीजनल सेंटर में एक प्रेस वार्ता में निदेशक डॉ. एनके अंबष्ठ ने बताया कि विभावि की अधिसूचना के अनुसार एम कॉम के लिए कॉलेज को कुल 120 सीट मिले हैं. नामांकन […]
धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में भी अब एम कॉम की भी पढ़ाई होगी. इसके लिए विभावि ने अधिसूचना जारी कर दी है. शनिवार को रीजनल सेंटर में एक प्रेस वार्ता में निदेशक डॉ. एनके अंबष्ठ ने बताया कि विभावि की अधिसूचना के अनुसार एम कॉम के लिए कॉलेज को कुल 120 सीट मिले हैं. नामांकन के लिए आवेदन की हार्ड कॉपी 3 -7 अक्तूबर तक ली जायेगी.
तीन से सात तक जमा करें फॉर्म : प्रभारी प्राचार्य डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि एम कॉम के संचालन के लिए विभावि से चार अतिरिक्त टीचर्स की मांग की गयी है. 25 सितंबर से दुर्गापूजा की छुट्टी हो रही है, हालांकि इच्छुक आवेदक कॉलेज की वेबसाइट से फॉर्म डाउन लोड कर तीन से सात अक्तूबर के बीच जमा कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement