धनबाद: भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 15 अप्रैल को धनबाद आयेंगे. वे यहां धनबाद लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी पशुपति नाथ सिंह एवं गिरिडीह से रवींद्र पांडेय के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राज सिन्हा एवं जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने गुरुवार को यहां बताया कि श्री मोदी पूर्वाह्न 11 बजे गोल्फ मैदान आयेंगे. वे हेलीकॉप्टर से सीधे गोल्फ मैदान पहुंचेंगे. यहां सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा नेता बरवाअड्डा हवाई पट्टी से गोल्फ मैदान तक मोदी का रोड शो भी कराना चाहते थे. लेकिन समय कम रहने के कारण इसकी इजाजत नहीं मिली.
उसी दिन गिरिडीह, हजारीबाग में चुनाव प्रचार समाप्त हो रहा है. श्री मोदी को हजारीबाग में भी सभा संबोधित करनी है. गोल्फ मैदान में रैली को ले कर प्रशासन की ओर से समाचार लिखे जाने तक हरी झंडी नहीं मिल पायी थी.
आज झरिया में राजनाथ की सभा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह शुक्रवार को धनबाद लोकसभा सीट में पार्टी की ओर से चुनावी सभा का आगाज करेंगे. श्री सिंह झरिया विधानसभा क्षेत्र के बनियाहीर मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. धनबाद में पार्टी की ओर से यह पहली चुनावी सभा होगी. आज एनएसजी के अधिकारियों ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी के चुनावी अभिकर्ता राज सिन्हा भी मौजूद थे.