19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फहीम के भाई-भतीजे के खिलाफ चार्जशीट दायर

धनबाद : पांडरपाला निवासी पप्पू खान उर्फ पप्पू पाचक हमलाकांड में बैंक मोड़ पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के भाई शेर खान और भतीजा चिकू खान के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दिया है. उसमें बताया है कि पर्यवेक्षण के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त पर धारा सत्य पायी गयी. इस मामले […]

धनबाद : पांडरपाला निवासी पप्पू खान उर्फ पप्पू पाचक हमलाकांड में बैंक मोड़ पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर फहीम खान के भाई शेर खान और भतीजा चिकू खान के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दिया है. उसमें बताया है कि पर्यवेक्षण के क्रम में प्राथमिकी अभियुक्त पर धारा सत्य पायी गयी. इस मामले में सात आरोपी बनाये गये हैं. जांच जारी है.
विदित हो कि ईद के एक दिन पहले चांद रात को जमीन कारोबारी पप्पू खान अपने परिजनों के साथ पुराना बाजार पानी टंकी के निकट खरीदारी कर रहा था. उसी दौरान उस पर गोलियां चली. पप्पू को आधा दर्जन गोलियां लगीं. उसका इलाज दुर्गापुर के अस्पताल में किया गया.
अभियुक्तों को लाभ पहुंचाने का पत्नी का आरोप : पप्पू खान उर्फ पप्पू पाचक की पत्नी शमा परवीन ने धनबाद एसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक को आवेदन देकर आरोप लगाया है कि बैंक मोड़ थाना कांड संख्या 136-2017 में अभियोजन पक्ष को कमजोर कर अभियुक्तों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.

रसीद महाजन के घर के पास जमीन है जिस संबंध में रसीद महाजन ने मेरे पति को धमकी दी थी कि जमीन छोड़ दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा. लेकिन मामले की जांच कर रहे पूर्व आइओ ने कांड दैनिकी में रसीद महाजन को बचाने के उद्देश्य से उनके समर्थकों एवं जमीन दलालों का बयान अंकित कर दिया है. वहीं मेरे देवर मिस्टर खान द्वारा दिये गये बयान को तोड़ मरोड़ कर कांड दैनिकी में अंकित किया गया है.

इससे स्पष्ट है कि अनुसंधानकर्ता रसीद महाजन के मेल में आ गये हैं. महाजन का मोबाइल नंबर का पूरा कॉल डिटेल निकालें तो पता चलेगा कि फहीम खान व जमीन दलालों से उसके क्या संबंध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें