धनबाद: जदयू व वाम मोरचा समर्थित मासस प्रत्याशी आनंद महतो ने बुधवार को चंदनकियारी कई गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. इस दौरान वह नवडीहा, लंका, फुसरो, केलियाडाग, घागरी, पार बोहाल आदि गांवों में जन संपर्क अभियान चला कर पतंग छाप वोट देने की अपील की. नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चंदनकियारी विधान सभा क्षेत्र सबसे पिछड़ा इलाका है.
यहां का विकास नहीं होने के पीछे भाजपा व उसके छोटे भाई झाविमो दोषी है. झारखंडी चेतना एवं समाजवादी विचार के बिना चंदनकियारी का सर्वागीण विकास संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि यहा ंके जन प्रतिनिधि किसानों एवं गरीबों के प्रति शुरू से ही उदासीन रहे हैं.
कु छ प्रत्याशी सिर्फ चुनाव के समय बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. इसका जवाब जनता इन्हें इस चुनाव में देगी. कहा कि धनबाद के जनप्रतिनिधि को जनता का ख्याल नहीं, व्यक्ति विशेष का ख्याल है. इसलिए माफिया से सांठगांठ कर चुनाव लड़ रहे हैं. धनबाद की जनता किसी से डरने वाली नहीं है, उन्हें करारा जवाब देगी. अभियान में जंग बहादुर(मुखिया), अमूल्य महतो, काली पदो रजवार, तेजी लाल महतो, आकाश महतो, नाल कमल महतो, बासुदेव महतो, लक्ष्मी कांत महतो, संतोष महतो आदि शामिल थे.