इस दौरान एसडीओ श्री कुमार ने दोनों समुदाय के लोगों की बातों को एक-एक कर सुना. दोनों समुदायों के लोगों की बातों को सुनने के बाद दोनों पक्षों के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से अपने-अपने पर्व मनाने की अपील करते हुए कहा कि विवादित जमीन में दोनों पक्ष लोग कोई नया निर्माण कार्य नहीं करेंगे. मुर्हरम अखाड़ा के लिए प्रशासन जमीन चिह्नित कर चुकी है.
उक्त जमीन पर ही अखाड़ा खेल का प्रदर्शन करेंगे. जहां तक सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने की बात है, इसके लिए गोविंदपुर अंचलाधिकारी छठ के बाद जमीन मापी कर सरकारी जमीन को चिह्नित कर देंगे. डीएसपी मुकेश महतो ने दोनों समुदाय के लोगों से कहा कि आपकी समस्याओं का ध्यान रखा जायेगा. प्रशासन का सहयोग करे. इसके बाद दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे से गले मिल कर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने पर सहमति जतायी. मौके पर पंचायत के मुखिया श्यामल चंद्र चक्रवर्ती, खेमनारायण सिंह, मुबारक अंसारी, रतन महतो, बसीरुद्दीन अंसारी, सुलेमान अंसारी, महावीर महतो, चेतु महतो, माधव चंद्र लायक, ज्योति महतो, रियाजुद्दीन अंसारी, रसीद अंसारी, अब्दुल हुसैन, सबीर अंसारी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.