धनबाद. जाम की परेशानी से राहत दिलाने के लिए गुरुवार को भी परिवहन विभाग और ट्रैफिक विभाग ने नो-पार्किंग में खड़े वाहनों को क्रेन से उठवाया. दोपहर के दो बजे से शाम चार बजे तक बरटांड़ और कोर्ट मोड़ में अभियान चला. इसमें बरटांड़ से दो चार पहिया वाहन और कोर्ट मोड़ से दो चार पहिया और पांच बाइक को क्रेन से उठाया गया. सभी गाड़ियां फाइन देने के बाद ही छोड़ी जायेंगी. क्रेन से गाड़ी उठवाने से पहले गाड़ियों को चिह्नित कर पुलिस ने माइक से मुनादी करायी.
जब कोई नहीं आया तो गाड़ियां उठायी गयीं. शाम को बैंक मोड़ में नो पार्किंग में खड़े दो कार व पांच बाइक में पुलिस ने ताला जड़ दिया. गाड़ी मालिक से फाइन लेकर जाने दिया गया. अभियान में डीटीओ पंकज साह, सार्जेंट ओम प्रकाश दास सहित पुलिस सिपाही मौजूद थे. डीटीओ ने बताया कि नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा.
ट्रैफिक विभाग ने पकड़ी 250 बाइक : ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले, मोबाइल से बात करने और ट्रिपल लोडिंग घूमने वाले 250 बाइक सवारों को पकड़ा गया. कला भवन और कोर्ट मोड़ में बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया.
लहरिया कट बाइक चलाते दो नाबालिग धराये : पुलिस ने डी-नोबिली स्कूल के पास लहरिया कट बाइक चलाते दो नाबालिग को पकड़ा. पुलिस ने बताया कि यह लोग ट्रिपल लोडिंग घूम रहे थे. पुलिस को देखते ही एक भाग निकला. जबकि दो को पकड़ लिया गया. बाद में परिजन को थाना बुला कर दोनों को छोड़ दिया गया.