12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने किया कई निजी स्कूलों का निरीक्षण

धनबाद: जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को अधिकारियों ने कई निजी स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं, लगे हैं तो नियमित रूप से काम कर रहे हैं या नहीं. स्कूल की छात्राओं, छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए अलग-अलग शौचालय हैं या नहीं. स्कूल में अग्निशामक […]

धनबाद: जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को अधिकारियों ने कई निजी स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं या नहीं, लगे हैं तो नियमित रूप से काम कर रहे हैं या नहीं. स्कूल की छात्राओं, छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए अलग-अलग शौचालय हैं या नहीं. स्कूल में अग्निशामक यंत्र की बेहतर व्यवस्था की गयी है या नहीं.

इसके अलावा कुल 22 बिंदुओं पर अधिकारियों ने विस्तृत जांच की. कक्षाओं, स्कूल का मैदान समेत पूरे स्कूल परिसर का जायजा भी लिया. अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधनों को निर्देश भी दिया कि स्कूल वाहन में चालक, खलासी, कंडक्टर की पुलिस वेरिफिकेशन जरूरी है. स्कूल में अन्य सुरक्षा मानकों का पूरी तरह अनुपालन किया जाये. बच्चों की सुरक्षा समेत सभी जरूरी मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

कहां किसने किया निरीक्षण
दिल्ली पब्लिक स्कूल में जिला परिवहन पदाधिकारी पंकज कुमार साव ने निरीक्षण किया. धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम में डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने निरीक्षण किया. जबकि डीएवी कोयला नगर में कार्यपालक दंडाधिकारी पंकज कुमार व अन्य ने निरीक्षण किया. इसी तरह जिले के करीब 56 स्कूलों का निरीक्षण किया जाना है. निरीक्षण कर 20 सितंबर तक रिपोर्ट जमा करने का निर्देश है.
सीबीएसइ का भी स्कूलों को निर्देश
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने भी अपने स्कूलों को सुरक्षा मानकों के अनुपालन का निर्देश दिया है. कहा है कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है, चाहे मामला शारीरिक सुरक्षा, मानसिक, भावनात्मक या अन्य किसी तरह का हो. इसके लिए स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों को बच्चों से जुड़े कानून से भी अवगत होना जरूरी है, ताकि उल्लंघन पर अविलंब कार्रवाई हो सके.

ये कदम शीघ्र उठाएं स्कूल
  • स्कूल की सिक्युरिटी/सेफ्टी ऑडिट करायी जाये और उसकी रिपोर्ट बोर्ड को दी जाये.
  • स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें और यह सुनिश्चित किया जाये कि वे नियमित काम कर रहे हों.
  • सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाये, जिसमें बस ड्राइवर, कंडक्टर, चपरासी व अन्य सपोर्ट स्टाफ का अच्छे से कराया जाये.
  • सपोर्टिंग स्टाफ ऑथराइज्ड एजेंसी से ही रखें जायें और उनका रिकॉर्ड नियमित रूप से मेनटेन किया जाये.
  • स्टूडेंट्स, पैरेंट्स, टीचर कमेटी का गठन किया जाये और उनसे नियमित फीडबैक लिया जाये.
  • स्कूल में बाहरी के प्रवेश पर रोक हो और आगंतुकों के लिए विजिटर रजिस्टर हो.
  • कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाये कि वे बच्चों की सुरक्षा का ख्याल रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें