अगर कॉलेज के नीचे आग है तो उसे सार्वजनिक किया जाये. बीसीसीएल प्रबंधन आग का भय दिखाकर लोगों को हटाना चाह रहा है. 16 सितंबर को बीसीसीएल की ट्रांसपोर्टिंग ठप की जायेगी. सफल बनाने के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है.
मौके पर अखलाक अहमद, मेघु यादव, सत्यम कुमार, अमित रजा खान, शादिक, राजेश, मनोज यादव, किशोर, राजू, सुमन चौबे, कौशर, राकेश यादव, अनूप साव, श्रीराम जितेंद्र इमरान खान आदि थे.