ऐसे में लगभग डेढ़ वर्षों से ओपीडी में मिल रही इसीजी की सेवा बंद हो गयी. इससे यहां आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ गयी. मरीजों को पीपीपी मोड पर या बाहर जाकर जांच करानी पड़ रही है.
Advertisement
पीएमसीएच: ओपीडी से इमरजेंसी में शिफ्ट की गयी मशीन, बाहर जांच करा रहे रोगी, ओपीडी में इसीजी सेवा बंद, मरीज परेशान
धनबाद : जब इसीजी मशीन लगी तो टेक्नीशियन नहीं थे और जब टेक्नीशियन बहाल हुए तो मशीन हटा दी गयी. यह हाल है पीएमसीएच का. यह भी तब हो रहा है जब पीएमसीएच के ओपीडी में रोज हृदय से जुड़े 30-40 मरीज यहां आ रहे हैं. ओपीडी से इसीजी को हटाकर इमरजेंसी में ले जाया […]
धनबाद : जब इसीजी मशीन लगी तो टेक्नीशियन नहीं थे और जब टेक्नीशियन बहाल हुए तो मशीन हटा दी गयी. यह हाल है पीएमसीएच का. यह भी तब हो रहा है जब पीएमसीएच के ओपीडी में रोज हृदय से जुड़े 30-40 मरीज यहां आ रहे हैं. ओपीडी से इसीजी को हटाकर इमरजेंसी में ले जाया गया है.
एमसीआइ की गाइड लाइन पर बना था इसीजी कक्ष : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) के निर्देश पर पीएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में अलग से इसीजी कक्ष बनाया गया था. यहां सुबह नौ से शाम पांच बजे तक मरीजों को सेवा दी जाती थी. इसके लिए दो टेक्नीशियन भी नियुक्त किये गये. कुछ माह पूर्व कागज (इसीडी में लगने वाली रोल) की कमी से सेवा बाधित हो गयी थी. धीरे-धीरे यहां से कर्मियों को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया. अंतत: सेवा बंद हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement