किशोरी का इलाज पीएमसीएच धनबाद में चल रहा है. केंदुआडीह थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता किशोरी ने पुलिस को दिये फर्द बयान में बताया है कि सोमवार को पिता की डांट से नाराज हो वह खुदकुशी के लिए रात करीब साढ़े नौ बजे अपने घर से भुईयां पट्टी और मुंडा पट्टी के पीसीसी रास्ते से उक्त तालाब की ओर जा रही थी.
जैसे ही वह तालाब के पास पहुंची, पीछे से तीन-चार युवक आये और उसे अकेला पाकर छेड़छाड़ करने लगे. इस पर किशोरी ने अपनी इज्जत बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी. किशोरी की चीख सुन पास के मुंडा पट्टी के लोग जुटने लगे. यह देख आरोपी युवक भाग खड़े हुए. सोमवार की रात लड़की को पीएमसीए में भर्ती कराया गया.