धरना के बाद उपायुक्त के नाम चार सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. धरना में योगेंद्र यादव, सुरेश प्रसाद गुप्ता, गोविंद राम, बिहारी लाल चौहान, सुधीर पासवान, नंदलाल पासवान, शंकर रवानी, प्रकाश वर्मा, गणेश भुइयां, प्रकाश भुइयां, मुकेश प्रसाद, बसंत भुइयां, सुनीता देवी, कौशल्या मल्लिक, मीरा बागची, गुलाबी देवी, शांति देवी, मुनीलाल आदि मौजूद थे.
Advertisement
भू-धंसान पीड़ित मोर्चा ने दिया धरना, डीसी को ज्ञापन सौंपा
धनबाद. लाेदना क्षेत्र के मोहरीबांध (कुजामा) के भू-धंसान पीड़ितों के सवाल को लेकर मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया. भू-धंसान पीड़ित मोर्चा के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व राजेंद्र पासवान कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि 19 अगस्त को मोहरीबांध में भू धंसान की घटना घटी. पीड़ित खुले आसमान […]
धनबाद. लाेदना क्षेत्र के मोहरीबांध (कुजामा) के भू-धंसान पीड़ितों के सवाल को लेकर मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया. भू-धंसान पीड़ित मोर्चा के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व राजेंद्र पासवान कर रहे थे. वक्ताओं ने कहा कि 19 अगस्त को मोहरीबांध में भू धंसान की घटना घटी. पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. आज तक पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गयी. बीसीसीएल और प्रशासन एक दूसरे पर फेंका-फेंकी कर रहा है.
धरना के बाद उपायुक्त के नाम चार सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. धरना में योगेंद्र यादव, सुरेश प्रसाद गुप्ता, गोविंद राम, बिहारी लाल चौहान, सुधीर पासवान, नंदलाल पासवान, शंकर रवानी, प्रकाश वर्मा, गणेश भुइयां, प्रकाश भुइयां, मुकेश प्रसाद, बसंत भुइयां, सुनीता देवी, कौशल्या मल्लिक, मीरा बागची, गुलाबी देवी, शांति देवी, मुनीलाल आदि मौजूद थे.
धरना में आये ऑटोवाले को डॉक्टर ने पीटा : धरना में आये ऑटो ड्राइवर को एक डाक्टर ने पीट डाला. धनबाद थाना में शिकायत की गयी है. झरिया मोहरीबांध के रहने वाले चालक श्याम सुंदर ने बताया कि उसने अपना ऑटो (जेएच 10 बीबी 7460) कोर्ट मोड़ स्थित सदर अस्पताल कॉलोनी की मोड़ पर खड़ा किया था. उसी वक्त कॉलोनी में रहने वाले एक डॉक्टर अपनी गाड़ी लेकर आ गये. मोड़ पर ऑटो खड़ा देखकर वह आग बबूला हो गये और गाली-गलौज करने लगे. जब उसने विरोध किया तो डॉक्टर ने उसके साथ मारपीट की और उसके ऑटो का शीशा तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement