धनबाद-केंदुआ. सुदामडीह थाना क्षेत्र की घटना का आक्रोश अभी थमा भी नहीं था कि एक बार फिर एक करीब 15 वर्षीया नाबालिग छात्रा सोमवार रात को तालाब में मिली. पुलिस भी दुष्कर्म की आशंका जता कर चल रही है. चार-पांच युवक उसे मरा हुआ समझ कर केंदुआडाह थाना क्षेत्र स्थित मुंडा पट्टी तालाब में फेंक […]
धनबाद-केंदुआ. सुदामडीह थाना क्षेत्र की घटना का आक्रोश अभी थमा भी नहीं था कि एक बार फिर एक करीब 15 वर्षीया नाबालिग छात्रा सोमवार रात को तालाब में मिली. पुलिस भी दुष्कर्म की आशंका जता कर चल रही है. चार-पांच युवक उसे मरा हुआ समझ कर केंदुआडाह थाना क्षेत्र स्थित मुंडा पट्टी तालाब में फेंक दिया.
इसे देख रहे एक युवक ने हल्ला मचाना शुरू किया तो आस-पास के लोग जुटे. युवती देर रात तक बेहोश ही थी, उसे इलाज के लिए पीएमसीएच, धनबाद में भरती कराया गया है. इधर युवती की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार में तीन बेटी और एक बेटा है. वह अपने घर की बड़ी बेटी है.
बड़ा भाई मुंबई में मजदूरी करता है. लड़की को बचाने वाले युवक ने बताया कि वह तालाब के किनारे बैठा था, तभी चार-पांच लड़कों को लड़की को तालाब में फेंकते हुए देखा. उसने तुरंत तालाब में कूद कर उसे बचाया. युवती उसकी दीदी की सहेली है. आसपास के लोग जुटे तब पुलिस को सूचना दी. घटना करीब रात 9:15 बजे की है. युवती केंदुआडीह थाना क्षेत्र की निवासी है और उसके घर से तालाब की दूरी करीब आधा किलोमीटर है. युवती की मां ने बताया कि वह बगल के घर में बच्चा खेलाने गयी थी. पता नहीं तालाब तक कैसे पहुंच गयी और यह घटना घटी. तालाब के पास से बीयर की बोतल आदि मिले हैं.
होश अाने पर ही स्थिति होगी साफ : पीएमसीएच में युवती की मां को एएसआइ आरपी सिंह ने 100 रुपये की मदद की. श्री सिंह ने बताया कि तालाब से निकालने के बाद युवती की दांत लग रही थी. संभवत: उसके साथ मारपीट भी की गयी हो. उसके चेहरे पर पानी की छींटे मारने के बाद थोड़ा हरकत में आयी. हालांकि अभी भी बेहोश ही है. जब तक उसे होश नहीं आ जाता और वह आपबीती बता नहीं देती, कुछ स्पष्ट कह पाना मुश्किल है.