मामले में मनियाडीह व टुंडी थाना में केस दर्ज किया गया था. सीआइडी इंस्पेक्टर उमेश ठाकुर ने दोनों केस का प्रभार सोमवार को जिला पुलिस से लिया है. रांची से धनबाद पहुंचे इंस्पेक्टर अन्य अफसरों के साथ टुंडी थाना व एसएसपी अॉफिस पहुंचे थे. टुंडी थाना में दर्ज केस में संतोष मंडल व साइ मंडल दोनों अभियुक्त जमानत पर हैं. मनियाडीह थाना के केस में नौ नामजद हैं, जिनमें दो जमानत पर हैं. सीआइडी टीम ने नामजदों की खोज में छापामारी की, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा.
सीआइडी डोमचांच व तिलैया में बरामद करोड़ों की नकली शराब से संबंधित उत्पाद विभाग की केस भी जांच करेगी. सीआइडी अफसर ने उत्पाद विभाग से केस का प्रभार ले लिया है. धनबाद में सीआइडी टीम ने तीन अफसर आये थे. तीनों अफसर जिले में नकली व अवैध शराब के कारोबार की जानकारी ले गये हैं. संभवत: अवैध व नकली शराब की सूचना मिलने पर रांची से सीधे सीआइडी टीम आकर कार्रवाई कर सकती है.