19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी के शब्दों का अधिक से अधिक प्रयोग करें : चौधरी

धनबाद: हम हिंदी की संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. हमें हिंदी के शब्दों का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए. आवश्यकतानुसार इसमें स्थानीय भाषाओं के शब्दों का समावेश भी किया जा सकता है. उक्त बातें पीके राय कॉलेज के विभागाध्यक्ष (अंग्रेजी) डॉ हिमांशु शेखर चौधरी ने कही. वह सोमवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन […]

धनबाद: हम हिंदी की संस्कृति को भूलते जा रहे हैं. हमें हिंदी के शब्दों का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए. आवश्यकतानुसार इसमें स्थानीय भाषाओं के शब्दों का समावेश भी किया जा सकता है. उक्त बातें पीके राय कॉलेज के विभागाध्यक्ष (अंग्रेजी) डॉ हिमांशु शेखर चौधरी ने कही. वह सोमवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन स्थित सभागार में आयोजित कॉरपोरेट स्‍तरीय स्‍वरचित हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
कहा कि हमें हिंदी के साथ भारत की सभी भाषाओं को सम्मान देना चाहिए. मौके पर विशिष्ट अतिथि सह उप महाप्रबंधक (कर्मचारी स्थापना) बी सिंह ने कहा कि हमें हर स्थिति में राजभाषा हिंदी को सर्वोच्च सम्मान देना होगा. मौके पर विभागाध्यक्ष (पीएफ पेंशन) यूपी नारायण, प्रबंधक (वित्त) डीके तिवारी, उप प्रबंधक (सचिवीय) दीपक कुमार सिन्हा, उप प्रबंधक (वित्त) गणेश चौधरी, उप प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप कुमार सिंह, उप प्रबंधक देव कुमार वर्मा, वरिष्ठ अनुवादक श्याम नारायण सिंह, महेंद्र सिंह, यूएन तिवारी, मंजू, इशानी, राजीव बोस, वंदना आदि उपस्थित थे.
14 को पुरस्कार वितरण समारोह : कोयला नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में 14 सितंबर को हिंदी दिवस सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें राजभाषा पखवारा के दौरान आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. बीसीसीएल की गृह पत्रिका “कोयला भारती” के अंक-27 का विमोचन भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें