इस दौरान क्लब के अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव ने पानी के प्रवाह के साथ परिदृश्य पर कब्जा करने की तकनीक समझायी. सचिव अरुण कुमार बनर्जी ने सदस्यों का आभार व्यक्त किया और अगले महीने के फोटो के बारे में जानकारी दी.
इस अभियान में आरबीपी सिन्हा, स्मृति किस्कू, संजय दास, दीपंकर बराट, हर्षद दानी, गोपीश कुमार, चंदन सरकार, प्रेमजीत मंडल और देवाशीष विश्वास भी शिरकत ले रहे हैं. धनबाद कैमरा क्लब का गठन 19 अगस्त, 2017 को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर किया गया था. क्लब का उद्देश्य फोटोग्राफी कौशल में सुधार करना है और सदस्यों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता में भाग लेने को प्रोत्साहित करना है.