27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनर्वास के मसले पर कुसुंडा जीएम से वार्ता

केंदुआ: भू-धंसान और गैस रिसाव से प्रभावित गोधर कुर्मीडीह के ग्रामीणों ने शनिवार को मासस नेता हरि प्रसाद पप्पू के नेतृत्व में कुसुंडा जीएम जेपी गुप्ता से पुनर्वास और मुआवजा के मसले पर वार्ता की. वार्ता जीएम के कार्यालय कक्ष में हुई. मासस नेेता ने कहा कि कुर्मीडीह के कुछ ग्रामीणों ने पूर्व में 29 […]

केंदुआ: भू-धंसान और गैस रिसाव से प्रभावित गोधर कुर्मीडीह के ग्रामीणों ने शनिवार को मासस नेता हरि प्रसाद पप्पू के नेतृत्व में कुसुंडा जीएम जेपी गुप्ता से पुनर्वास और मुआवजा के मसले पर वार्ता की. वार्ता जीएम के कार्यालय कक्ष में हुई.
मासस नेेता ने कहा कि कुर्मीडीह के कुछ ग्रामीणों ने पूर्व में 29 एकड़ जमीन बीसीसीएल को दी है, जिसके बदले में कुछ लोगों को नौकरी मिली भी है, जबकि कुछ लोगों की बाकी है. ग्रामीण तकलीफ में हैं. इन्हें जल्द कहीं शिफ्ट करा मुआवजा व पुनर्वास की व्यवस्था करायी जाये. ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन फिलहाल सात प्रभावित परिवारों को एक साथ कहीं क्वार्टर मुहैया कराये, ताकि वे चैन से रह सकें.

ग्रामीण मटकुरिया या कार्मिक नगर में एक साथ क्वार्टर चाह रहे थे. दोनो जगह क्वार्टर मुहैया कराने में प्रबंधन ने स्पष्ट आश्वासन नही दिया. प्रयास करने की बात कही. ग्रामीणों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन भू-धंसान के दिन कही बातों के अनुसार प्रभावितों को भोजन व अन्य सुविधाएं मुहैया नही कर रहा है. शेड में पानी, पंखा, लाइट की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जीएम ने कहा कि हमसे जो भी संभव सहायता होगी हम करेंगे. वार्ता में ग्रामीणों की ओर से महादेव हांसदा, अंबू महतो, शंभु महतो, कार्तिक महतो, अमित दास, जबकि प्रबंधन की ओर से एजीएम आशुतोष द्विवेदी, एपीएम एनएन सिंह, सुरेंद्र भूषण, देवाशीष बाग, निखिल बी त्रिवेदी आदि थे.

गैस निकालने के लिए किया बोर होल
वार्ता के बाद जीएम जेपी गुप्ता ग्रामीणों संग पैदल कुर्मीडीह बस्ती पहुंचे व क्षतिग्रस्त घरों का मुआयना किया. जीएम ने सभी लोगों को जमीन का कागजात जल्द जमा करने को कहा, ताकि नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा सके. वहीं जीएम ने सड़क की दूसरी ओर गैस निकासी के लिये बोर होल करने का निर्देश अधिकारियो को दिया. जीएम के आदेश पर सड़क की दूसरी ओर पीओ एके शर्मा, केके नोनियां, सर्वेयर आसिफ इकबाल आदि की देखरेख में बोर होल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें