22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीके राय कॉलेज: पीजी फिजिक्स की दूसरी सूची रद्द करने पर हंगामा, छात्रा व भाई के साथ मारपीट का आरोप

धनबाद: पीके राय कॉलेज में पीजी फिजिक्स में नामांकन के लिए आयी निरसा की छात्रा व उसके भाई के साथ शनिवार को दुर्व्यवहार, गाली-गलौज व मारपीट की गयी है. कई अन्य छात्र-छात्राओं के साथ भी धक्का-मुक्की व मारपीट का आरोप है. निरसा निवासी डॉ राज कुमार की पुत्री लवली किरण ने मामले में देर शाम […]

धनबाद: पीके राय कॉलेज में पीजी फिजिक्स में नामांकन के लिए आयी निरसा की छात्रा व उसके भाई के साथ शनिवार को दुर्व्यवहार, गाली-गलौज व मारपीट की गयी है. कई अन्य छात्र-छात्राओं के साथ भी धक्का-मुक्की व मारपीट का आरोप है. निरसा निवासी डॉ राज कुमार की पुत्री लवली किरण ने मामले में देर शाम धनबाद थाना में शिकायत की है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एसकेएल दास, प्रो एलबी पालिवाल, प्रो विजय कुमार, बड़ा बाबू अभिषेक कुमार व चपरासी राजेश सोनी के खिलाफ शिकायत की गयी है. सरायढेला थानेदार निरंजन तिवारी ने शिकायत आवेदन मिलने की बात कही है.
सरायढेला थाना में दिये गये आवेदन में छात्रा ने कहा है कि वह शनिवार को पीके राय कॉलेज पीजी फिजिक्स में नामांकन के लिए गयी थी. कॉलेज की ओर से शाम चार बजे फिजिक्स की नामांकन सूची जारी की गयी. सूची में उसका नाम था. जब नामांकन के लिए काउंटर पर गयी तो अन्य के साथ चालान कटवाने के लिए भेज दिया गया. सभी छात्रों के साथ चालान कटवा कर वापस आयी तो प्राचार्य ने नामांकन सूची रद्द कर दी. उसमें 28 छात्र-छात्राआें के नाम थे. छात्रा का आरोप है कि प्राचार्य समेत अन्य ने छात्र-छात्राअों के साथ धक्का-मुक्की कर हटाने लगे. मारपीट व गाली-गलौज की जाने लगी. मेरे भाई रोहित राज के साथ भी मारपीट गयी. वह बचाव करने गयी तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गयी. धक्का-मुक्की की गयी. छोटे भाई यशवंत के साथ भी मारपीट की गयी.
छात्र संगठन ने की जांच की मांग : छात्र युवा संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष ऋषिकांत यादव ने मामले में कुलपति व एसएसपी से जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस से कॉलेज की सीसीटीवी फुटेज जब्त करने की मांग की गयी, ताकि मामले में दूध का दूध व पानी का पानी हो सके. कहा कि दो वर्ष पूर्व कॉलेज प्रबंधन की प्रताड़ना से परेशान छात्रा निधि बस के नीचे आकर आत्महत्या कर चुकी है. बावजूद कॉलेज प्रबंधन सबक नहीं ले सका है. कार्रवाई नहीं होने पर धनबाद से हजारीबाग तक आंदोलन होगा. युवा छात्र जागरण मंच के शशि शेखर यादव ने सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. आजसू छात्र संघ के अध्यक्ष हीरालाल महतो ने छात्रा के साथ कॉलेज में मारपीट की घटना को आपत्तिजनक बताया है. मामले में दोषी शिक्षक व कमिर्यों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. आजसू छात्र संघ जरूरत पड़ी तो जोरदार आंदोलन करेगा.
दबाव बनाने के लिए किया हाइ वोल्टेज ड्रामा
सेकेंड शिफ्ट के लिए पीजी फिजिक्स की जारी दूसरी नामांकन सूची (28 अभ्यर्थी) हंगामा पर रद्द कर दी गयी है. दबाव बनाने की राजनीति के तहत यह हाई वोल्टेज ड्रामा थाना तक जा पहुंचा है. सारे आरोप गलत हैं. जबकि छात्रा को आश्वस्त किया था कि नामांकन ले लिया जायेगा.
डॉ. एसकेएल दास, प्रभारी प्राचार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें