धनबाद: पंडाल निर्माण समेत डेकोरेशन आइटम की दर में 50 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है. शादी समारोह हो या बर्थ डे पार्टी पंडाल, अब 50 फीसदी अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी. बुधवार को न्यू टाउन हॉल में धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के 39 वें अधिवेशन में यह निर्णय लिया गया. इसके अलावा क्लाइंट से एग्रीमेंट करने के बाद ही काम करने सहित कई निर्णय लिये गये.
अधिवेशन के पूर्व न्यू टाउन हॉल से एकता जुलूस निकाला गया, जो हीरापुर, बेकारबांध होते हुए न्यू टाउन हॉल पहुंचा. एसोसिएशन के सदस्य हाथों में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत मिशन, साक्षरता मिशन एवं नारी सशक्तिकरण से संबंधित नारों की तख्तियां लिये हुए थे. न्यू टाउन हॉल पहुंचकर संरक्षक नयन रंजन दास व सोना सन्याल ने झंडोत्तोलन किया.
नारी सशक्तिकरण पर बल देते हुए रोड़ाबांध की शिक्षिका बसंती कुमारी को 7100 रुपये नगद एवं वस्त्र, बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ के तहत स्मृधि गुप्ता को पुरस्कृत किया गया. समारोह में मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल मुख्य अतिथि व सिटी एसपी पीयूष पांडेय विशिष्ट अतिथि थे. अधिवेशन की अध्यक्षता संरक्षक संजय अग्रवाल ने किया. अधिवेशन में सभी 16 शाखाओं के पदाधिकारी व सदस्य आये हुए थे.
सदस्यों से एकजुटता की अपील : एसोसिएशन के अध्यक्ष गुणाराम गोस्वामी ने सदस्यों से एकजुट होकर काम करने की अपील की. महासचिव पुरुषोत्तम कुमार रंजन ने कहा कि संगठन पूरी तरह से सदस्यों की सेवा में लगातार काम कर रहा है और आगे भी करता रहेगा. सचिव विश्वनाथ सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ की दिशा में एसो. पूरी ताकत लगायेगा. धन्यवाद ज्ञापन द्वारिका तिवारी ने किया. अधिवेशन में जय शंकर प्रसाद, बच्चू दत्ता, संजीव श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, कमलेश विश्वकर्मा, महेंद्र गोप, गौतम चक्रवर्ती, गणेश शर्मा, ओम प्रकाश, मनोज गुप्ता, दीपक कुमार, अमर कुमार, राजेश केशरी, प्रदीप खुमारन, अनिल गुप्ता सहित 1400 सदस्य थे.
सात साल के बाद बढ़ायी गयी दर
एसोसिएशन के महासचिव श्री रंजन ने कहा कि सात साल के बाद डेकोरेटर के आइटम में कीमत बढ़ायी गयी है. पहले पांच रुपये में कुरसी थी जो अब 8 रुपये पीस मिलेगी. 10 रुपये पीस गद्दा था जो अब 15 रुपये पीस मिलेगा. दस रुपये वर्ग फुट की दर से पंडाल का किराया लिया जाता था जो अब 15 रुपये वर्ग फुट की दर से लिया जायेगा. इसी तरह अन्य सामग्री में 50 से साठ प्रतिशत कीमत बढ़ायी गयी है.
अधिवेशन में नहीं आये फ्लावर एसो.
अधिवेशन में फ्लावर एसोसिएशन के पदाधिकारी नहीं पहुंचे. फ्लावर एसोसिएशन का आरोप है कि जिला कमेटी से कोई आमंत्रण नहीं आया था. इधर जिला एसो के महासचिव का कहना है कि एसोसिएशन के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. क्यों नहीं आये, इसकी पड़ताल की जायेगी.
…और खाना के लिए हुअा हंगामा
अधिवेशन में खाना के लिए जमकर हंगामा हुआ. कतरास शाखा के पदाधिकारियों ने जिला के पदाधिकारी पर जमकर भड़ास निकाली. हालांकि जिला पदाधिकारियों के माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया. हुआ यूं कि अपराह्न तीन बजे खाना का समय निर्धारित था. लेकिन डेढ़ बजे से ही खाना शुरू हो गया. कतरास शाखा के उपाध्यक्ष सह मुखिया तेजू महतो का आरोप था कि मेरे हाथ से प्लेट छीन लिया गया. जब तीन बजे का समय था फिर क्यों डेढ़ बजे खाना खिलाया गया. न तो भात था और न ही दाल. कुछ सदस्यों के लिए अलग से व्यवस्था थी. एसोसिएशन के सभी मेंबर हैं. सबका एक समान अधिकार होता है. इधर, महासचिव श्री रंजन ने कहा कि कुछ गलतफहमी के कारण थोड़ी परेशानी हुई. क्षमा मांगने के बाद मामला शांत हो गया.
अधिवेशन में पूर्व अध्यक्ष को नहीं दिया बोलने
अधिवेशन में एसो. के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह को बोलने का मौका नहीं दिया गया. श्री सिंह का आरोप है कि कमेटी द्वारा पक्षपात किया गया. पूर्व अध्यक्ष को भी अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए.