संतोष कुमार सिंह, मदन महतो, योगेंद्र सिंह योगी, बीके सिंह, राशिद रजा अंसारी, मुख्तार खान, शमशेर आलम, ललन चौबे, आरिफ आलम, राजेश्वर सिंह यादव, सुल्तान अहमद, महेंद्र पांडेय, रवींद्र कुमार वर्मा समेत 22 नेताओं ने जिलाध्यक्ष पद के लिए परचा भरा है. इसके अलावा कई लोगों ने जेपीसीसी डेलीगेट के लिए परचे भरे हैं. वहीं जिलाध्यक्ष के दावेदारों के समर्थक डीआरओ से मिले और तरह-तरह के तथ्य दिये. जेपीसीसी डेलीगेट के लिए जिलाध्यक्ष के दावेदारों के अलावा अजय कु दूबे, विजय कु सिंह, रणविजय सिंह, मनोज कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, दुर्गा दास समेत अन्य नेताओं ने नामांकन दाखिल किया है.
Advertisement
कांग्रेस : जिलाध्यक्ष के लिए 22 ने किया नामांकन
धनबाद.धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए 22 नेताओं ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. सर्किट हाउस में डीआरओ (जिला निर्वाचन पदाधिकारी) मदन मोहन शुक्ला के समक्ष जिला अध्यक्ष, पीसीसी डेलीगेट व डीसीसी डेलीगेट के लिए नामांकन परचा दाखिल किया गया. इसे लेकर सर्किट हाउस में कांग्रेसियों की भारी भीड़ जुटी थी. पूर्व […]
धनबाद.धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए 22 नेताओं ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया. सर्किट हाउस में डीआरओ (जिला निर्वाचन पदाधिकारी) मदन मोहन शुक्ला के समक्ष जिला अध्यक्ष, पीसीसी डेलीगेट व डीसीसी डेलीगेट के लिए नामांकन परचा दाखिल किया गया. इसे लेकर सर्किट हाउस में कांग्रेसियों की भारी भीड़ जुटी थी. पूर्व मंत्री मो. मन्नान मल्लिक व वर्तमान जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया है.
आगे आलाकमान की मर्जी : सर्किट हाउस में जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई. इसमें जिला अध्यक्ष के चयन के लिए प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी अाला कमान को अधिकृत करने का प्रस्ताव ब्रजेंद्र सिंह ने रखा. इसका मन्नान मल्लिक, अजय कुमार दूबे समेत अन्य ने समर्थन किया. सभी नेताओं ने एक स्वर से कहा कि अालाकमान जिसे भी अध्यक्ष व पदाधिकारी के रूप में चुनेगा वह सभी को मान्य होगा. डीआरओ द्वारा चुनावी प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद जिला अध्यक्ष के दावेदार रांची से दिल्ली तक लाबिंग करेंगे. विरोधी व समर्थक नेताओं का दिल्ली दौरा होगा. केंद्रीय नेतृत्व अब ऊपर से ही अध्यक्ष का मनोनयन करेगा. पार्टी में पूर्व से ही मनोनयन की प्रक्रिया चल रही है. आधा दर्जन उम्मीदवारों की रात को इस मुद्दे पर बैठक भी हुई है. सभी उम्मीदवारों ने एक-दूसरे को समर्थन करने की बात कही. वैसे दिल्ली दरबार तक पहुंच रखने वालों को ही जिला अध्यक्ष का ताज मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement