Advertisement
डीसी रेल लाइन: आग वाली जगह से कोयला निकालने की तैयारी, काम हुआ शुरू जेजे पिट के पास बनेगा कोल प्रोजेक्ट
कतरास: डीसी रेल लाइन बंदी के बाद प्रबंधन ट्रैक के बगल से कोयला निकालने की तैयारी को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है. 12 सितंबर से टुंडू साइडिंग चालू हो जायेगी. बंद डीसी रेल लाइन से टुंडू तक मालगाड़ी आयेगी और कोयला अन्यत्र ले जाया जायेगा. बुधवार को क्षेत्र के जीएम केसी मिश्रा, एजीएम […]
कतरास: डीसी रेल लाइन बंदी के बाद प्रबंधन ट्रैक के बगल से कोयला निकालने की तैयारी को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है. 12 सितंबर से टुंडू साइडिंग चालू हो जायेगी. बंद डीसी रेल लाइन से टुंडू तक मालगाड़ी आयेगी और कोयला अन्यत्र ले जाया जायेगा. बुधवार को क्षेत्र के जीएम केसी मिश्रा, एजीएम एसएस दास, मैनेजर सुमन शरण, सर्वेयर आरबी यादव, एके सिंह, राजेश गुप्ता, बीकेआर ओझा जेजे पिट पहुंचे और कार्यस्थल का जायजा लेकर परियोजना बनाने का काम शुरू कराया.
जेजे पिट की 11 सीम में है आग : बंद साउथ गोविंदपुर कोलियरी की जेजे पिट में 11 सीम में आग लगी है, जहां का तापमान वर्तमान में 90 डिग्री से अधिक है. इसी सीम के निकट डीसी रेल लाइन का ट्रैक नजदीक है. इसके अगल-बगल तकरीबन 13 सीम हैं. 11 सीम की आग अन्य सीम में पहुंच चुकी है. वहां प्रोजेक्ट बनाने की तैयारी चल रही है. वहां प्रस्तावित फोरलेंनिग का भी रास्ता है. यही कारण है कि फोरलेंनिग की भी टीम यहां पहुंच कर अपने नक्शा का अवलोकन कर वापस लौट गयी है. जानकारों ने बताया कि प्रबंधन 11 सीम को परियोजना बनाकर धीरे-धीरे रेलवे ट्रैक की और ओसीपी का विस्तारीकरण कर आग के साथ कोयला निकाला जायेगा.
एक लाख टन निकलेगा कोकिंग कोल
जहां प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है, वहां करीबन एक लाख टन से अधिक का कोकिंग कोल का भंडार है. इस कोयले की बाजार में अधिक मांग है. अगर यह कोयला निकल जायेगा तो कंपनी को भारी फायदा होगा.
प्रोजेक्ट बनेगा तो आग नहीं बढ़ेगी आगे : संजय
इस बाबत क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि रेलवे लाइन की 11 सीम में आग को हटाने के लिए प्रोजेक्ट बनाया जा रहा है. प्रोजेक्ट तैयार हो जायेगा तो आग स्वत: खत्म हो जायेगी. फिर यह आग सोनारडीह हॉल्ट के आगे नहीं बढ़ पायेगी. इसका प्रयास प्रबंधन कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement