भोलू अकरम हुसैन के साथ तीन बजे बैंक पहुंचे थे. पिता-पुत्र के पास दो लाख दस हजार रुपये थे. एसबीआइ हीरापुर में ही एक लाख चालीस हजार रुपये दोनों ने तत्काल कैश डिपोजिट मशीन में जमा किये.
शेष बचे 70 हजार रुपये भोलू बैग में रख घर के लिए निकले. बकौल भोलू बैंक के अंदर दो लड़के उसे बार-बार देख रहे थे. बैंक में उसने 70 हजार दो सौ रुपये बैग में रख लिये और बेटे के साथ बाइक पर बैठकर वासेपुर के लिए चले. बाइक बेटा चला रहा था. भूली मोड़ टेंपो स्टैंड पर जैसे ही पिता-पुत्र पहुंचे बाइक सवार दो युवकों ने पीछे से आकर उनका बैग छीन लिया और सुभाष चौक की ओर भाग निकले. बैग छीनकर भागने वाले दोनों लोग पल्सर बाइक पर थे. दोनों ने अपना चेहरा रुमाल से ढका हुआ था.