कुजामा प्रबंधन ने खानापूर्ति के लिए आनन-फानन में भागीरथ, महेश पासवान, कौशल्या देवी, गणेश बागती, जगेश्वर साव, मीनता देवी, सुनीता देवी, प्रकाश समेत 32 लोगों का सर्वे सूची बनाकर जेआरडीए व जिला प्रशासन को भेज दिया है. वहीं दूसरे दिन करीब आधा दर्जन प्रभावित क्षेत्रीय अस्पताल तिसरा के पास बीसीसीएल के तीन मंजिला खाली आवास में ताला तोड़ कर घुस गये. इधर, जनप्रतिनिधि व वरीय जिला प्रशासन के कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर पीड़ित परिवार की सुधि लेने नहीं पहुंचे. हालांकि कुजामा सुरक्षा प्रबंधक एसके झा व ओवरमैन एसके सोलंकी निरीक्षण करने पहुंचे थे.
Advertisement
मोहरीबांध बंद चानक से जहरीली गैस रिसाव जारी, प्रबंधन ने किया अलर्ट, खाली आवास का ताला तोड़ घुसे प्रभावित
घनुडीह: लोदना क्षेत्र के कुजामा मोहरीबांध बंद तीन नंबर चानक के पंखा घर से मंगलवार को दूसरे दिन भी गैस रिसाव जारी है. हालांकि रिसाव में पहले से कुछ कमी आयी है. आसपास के 50 से ज्यादा प्रभावित परिवार भय के माहौल में रहने को मजबूर हैं. कुजामा प्रबंधन ने खानापूर्ति के लिए आनन-फानन में […]
घनुडीह: लोदना क्षेत्र के कुजामा मोहरीबांध बंद तीन नंबर चानक के पंखा घर से मंगलवार को दूसरे दिन भी गैस रिसाव जारी है. हालांकि रिसाव में पहले से कुछ कमी आयी है. आसपास के 50 से ज्यादा प्रभावित परिवार भय के माहौल में रहने को मजबूर हैं.
मोहरीबांध चानक के पंखा घर से निकल रहे गैस रिसाव स्थल का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को भी छह सदस्यीय रेस्क्यू टीम पीआर मुखर्जी के नेतृत्व में पहुंची. इस दौरान सबसे पहले गैस का तापमान मापा गया. तापमान 84 डिग्री होने पर चिंता व्यक्त की. रेस्क्यू अधिकारी पीआर मुखर्जी ने बताया कि गैस रिसाव स्थल की ओर न जाने की अपील की. कहा कि गैस से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है.
क्या कहते हैं कुजामा सुरक्षा प्रबंधक : कुजामा कोलियरी के सुरक्षा प्रबंधक एसके झा ने बताया कि 32 अतिप्रभावितों की सूची जेआरडीए कार्यालय पुनर्वास के लिए भेज दिया गया. लोगों को सुरक्षित स्थान तत्काल चल जाना चाहिए.
बीसीकेयू का प्रतिनिधिमंडल मिला निरसा विधायक से : घनुडीह मोहरीबांध का एक प्रतिनिधिमंडल बीसीकेयू नेता राजेंद्र पासवान के नेतृत्व में निरसा विधायक अरूप चटर्जी से उनके आवासीय कार्यालय निरसा में मिला. प्रतिनिधिमंडल में शंकर रवानी, गणेश बागती, राजू बाउरी, मिनती देवी, रंकवा भुइयां आदि थे. विधायक श्री चटर्जी ने एसडीएम से उनके पुनर्वास को लेकर बात की. साथ ही डीसी को पत्र लिखकर शीघ्र लोगों का पुनर्वास कराने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement