चालक शिवकुमार वर्मा ने घटना की शिकायत धनसार आइडीएल एक्सप्लोसिव कंपनी से की है. सोमवार की रात वह खलासी विक्की भुईयां व स्टाफ राजेंद्र नोनिया को वैन पर बैठाकर सुशी आउटसोर्सिंग जा रहा था.
पहले जीनागोड़ा कांटा घर पर वजन कराया और फिर आगे बढ़ा. वाहन जैसे ही रात के 12 बजे हड़ताली चौक रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंचा, वैन का टेलक्रॉन टूट गया. तभी रात में लुटेरों का दल पहुंचा और हथियार दिखाकर खलासी व स्टाफ को बंधक बना लिया. इस संबंध में अलकडीह ओपी प्रभारी एए मुर्मू ने कहा कि अभी तक घटना की लिखित शिकायत नहीं मिली है.