Advertisement
दुष्कर्म पीड़ित छात्रा को अब तक मुआवजा नहीं
धनबाद. सुदामडीह की दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग छात्रा को सोमवार को 21 दिनों के बाद आखिरकर पीएमसीएच से डिस्चार्ज कर दिया गया. सरायढेला व सुदामडीह की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीड़िता व उसके परिजनों को घर ले गयी. इधर, कल्याण विभाग की घोषणाओं के बावजूद मुआवजा की राशि 17 दिनों के बाद भी पीड़िता को […]
धनबाद. सुदामडीह की दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग छात्रा को सोमवार को 21 दिनों के बाद आखिरकर पीएमसीएच से डिस्चार्ज कर दिया गया. सरायढेला व सुदामडीह की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच पीड़िता व उसके परिजनों को घर ले गयी. इधर, कल्याण विभाग की घोषणाओं के बावजूद मुआवजा की राशि 17 दिनों के बाद भी पीड़िता को नहीं मिली है. डिस्चार्ज के दौरान पीड़िता व उसके परिजनों ने इमरजेंसी के चिकित्सक व कर्मियों का आभार जताया. प्रवक्ता डॉ विकास कुमार राणा ने आगे भी अपने स्तर से सहयोग की बात कही.
फिलहाल दो लाख 80 हजार देने हैं : उपायुक्त के आदेश के बाद कल्याण विभाग ने 19 अगस्त को पीएमसीएच जाकर पीड़िता को अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम सहित अन्य प्रावधानों के आलोक में 8.25 लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही थी. फिलहाल 2.80 लाख देने की बात थी. इस बाबत एक पत्र परिजनों को सौंपा गया. लेकिन 17 दिनों के बाद भी निराशा ही हाथ लगी.
जन-धन खाता से फंसा मामला : बताया जाता है कि कल्याण विभाग ने 2.80 लाख रुपये पीड़िता के जन-धन खाता में डाल दिया. नियमत: 50 हजार से ज्यादा रकम खाता में नहीं जमा करना है. जमा करने के बाद राशि शो नहीं करने लगी. अब विभाग के पदाधिकारी ने बैंक से संपर्क किया है. बैंक का कहना है कि हैदराबाद से सर्वर से खाता को ठीक कराया जायेगा. इसके बाद बैंक को राशि मुहैया करायी जायेगी. बैंक कल्याण विभाग को ड्राफ्ट के माध्यम से राशि मुहैया करायेगी.
पीड़िता की देखभाल कर रही दादी ने बताया कि कुछ पैसे थे, लेकिन घटना के बाद ही खत्म हो गये. तब से काम-काज भी नहीं कर रहा कोई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement