धनबाद: बेंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जिला परिषद मैदान में आयोजित पुस्तक मेला 2014 में दूसरे दिन सोमवार को भी पुस्तक प्रेमियों की भीड़ उमड़ी. पुस्तक प्रेमियों ने अपनी मनचाही पुस्तकें खरीदी. शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
इसकी शुरुआत भाषण प्रतियोगिता से हुई, जिसका विषय गिव अस ए रोल मॉडल था. इसमें रात्रि पाल एवं ज्योति कुमारी ने भाषण प्रस्तुत किया, जिसमें प्रथम ज्योति रहीं.
इसमें दोनों प्रतिभागियों को सोसाइटी द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया. इसके बाद प्रसिद्ध गायक किस्टो बनर्जी, अदारिका चटर्जी, पूर्बाली भट्टाचार्य, अभिरव चटर्जी एवं नीता लो ने (रवींद्र संगीत) आधुनिक गायन प्रस्तुत किया. मंच का संचालन सुतापा सेनगुप्ता ने किया. मेले के मीडिया प्रभारी कंचन डे ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर मेले में चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मौके पर गोपाल भट्टाचार्य, अतनू गुप्ता, अमित मलिक, मिस्टर गोन, प्रणव डे, प्रवीर मजूमदार, गौतम मुखर्जी आदि मौजूद थे.