24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह के बाद संगठनात्मक चुनाव में पकड़ेगा जोर

धनबाद.कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव में छह सितंबर के बाद जोर पकड़ेगा. डीआरओ मदन मोहन शुक्ला फिर छह को धनबाद आ रहे हैं. वह बीआरओ के साथ चुनावी रणनीति पर बैठक कर दिशा-निर्देश देंगे. डीआरओ स्तर से जिले के सभी 12 प्रखंड व नगरों में बीआरओ पहले ही नियुक्त कर दिये गये हैं. डीआरओ जिला व प्रखंड […]

धनबाद.कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव में छह सितंबर के बाद जोर पकड़ेगा. डीआरओ मदन मोहन शुक्ला फिर छह को धनबाद आ रहे हैं. वह बीआरओ के साथ चुनावी रणनीति पर बैठक कर दिशा-निर्देश देंगे. डीआरओ स्तर से जिले के सभी 12 प्रखंड व नगरों में बीआरओ पहले ही नियुक्त कर दिये गये हैं. डीआरओ जिला व प्रखंड स्तर की दो बैठक कर चुके हैं.

बीआरओ भी प्रखंडों में बैठक कर सदस्यों के साथ रायशुमारी कर चुके हैं. बीआरओ के साथ डीआरओ बैठक कर प्रखंड चुनाव को फाइनल टच देंगे. कांग्रेसी परंपरा के अनुसार चुनाव में प्रखंड व नगर ही नहीं, जिला स्तर पर भी वोटिंग की संभावना नहीं है. पहले प्रखंड स्तर पर सर्वसम्मति बनाकर अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का चयन होगा.

प्रखंड व नगरों से छह-छह डीसीसी डेलिगेट व एक-एक जेपीसीसी डेलिगेट का चयन होना है. जेपीसीसी डेलिगेटों की सूची राज्य भर में एक ही बार रांची से ही जारी होने की संभावना है. नेताओं की वरीयता के आधार पर जेपीसीसी डेलिगेटों का चयन होगा. एआइसीसी अधिवेशन के बाद ही प्रदेश अध्यक्ष व अधिकांश जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा होने की संभावना है. जिला में नेताओं द्वारा अपने-अपने गुट के लोगों को प्रखंड व नगर अध्यक्ष बनवाने की कोशिश शुरू हो गयी है. डीसीसी डेलिगेट व जेपीसीसी डेलिगेट के लिए भी गुटबाजी है. प्रखंड व नगर अध्यक्षों के उम्मीदवारों का नामांकन के साथ-साथ नाम वापसी के फॉर्म भी भरवा लिये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें