धनबाद: मंगलवार को कोल इंडिया डीटी एन कुमार ने प्रोजेक्ट रिव्यू किया. बीसीसीएल के डीटी (पी एंड पी) अशोक सरकार ने हिस्सा लिया. उन्होंने बीसीसीएल मे चल रही परियोजनाओं की जानकारी दी. डीटी ने बताया- बीसीसीएल बेहतर कर रही है.
बीआइएफआर से बाहर निकलने के बाद कंपनी ने प्रोडक्शन व डिस्पैच पर फोकस किया है. पावर व स्टील सेक्टर को भी पर्याप्त कोयले की आपूर्ति हो रही है.
प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग डिवीजन ( पी एंड पी) की खदानों का ब्योरा रिव्यू मीटिंग में पेश किया गया. डीटी ने बताया- नयी पैच में खनन शुरू होने से उत्पादन की रफ्तार बढ़ेगी. डिपार्टमेंटल प्रोडक्शन को भी बढ़ाने की कोशिश हो रही है. डीटी एन कुमार ने आश्वस्त किया कि उत्पादन बढ़ाने को लेकर जो भी संसाधन आवश्यक होंगे उपलब्ध कराये जायेंगे.