25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमर्स में धनबाद नंबर वन

धनबाद: स्टेट टॉप टेन में धनबाद जिले को केवल आर्ट्स में एक स्टूडेंट से ही संतोष करना पड़ा. डीएवी +2 हाई स्कूल, कतरासगढ़ की कॉमर्स की छात्र नेहा कुमारी को राज्य में नौवां स्थान मिला. कॉमर्स व साइंस के स्टेट टॉप टेन में धनबाद को कोई जगह नहीं मिल पायी. लेकिन ओवर ऑल रिजल्ट में […]

धनबाद: स्टेट टॉप टेन में धनबाद जिले को केवल आर्ट्स में एक स्टूडेंट से ही संतोष करना पड़ा. डीएवी +2 हाई स्कूल, कतरासगढ़ की कॉमर्स की छात्र नेहा कुमारी को राज्य में नौवां स्थान मिला. कॉमर्स व साइंस के स्टेट टॉप टेन में धनबाद को कोई जगह नहीं मिल पायी.

लेकिन ओवर ऑल रिजल्ट में कॉमर्स में धनबाद को राज्य में पहला स्थान मिला है. कॉमर्स में कुल 6846 परीक्षार्थी थे. रिजल्ट 83.44 प्रतिशत रहा और करीब 5682 स्टूडेंट्स सफल रहे.

बीते साल देखें तो कॉमर्स में 9333 परीक्षार्थियों मे केवल 7559 ही सफल रहे थे. साइंस में जिले की स्थिति काफी बिगड़ी है. पिछले साल 11414 में 6734 सफल रहे थे. वहीं इस बार 7422 में करीब 2671 स्टूडेंट्स ही सफल हुए. आर्ट्स में इस बार राज्य में जिले को 11 वां एवं साइंस में आठवां स्थान मिला. आर्ट्स में रिजल्ट 73.60 एवं साइंस में 36.68 प्रतिशत रिजल्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें