27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंता व सहायक प्रबंधक को बनाया बंधक

बोर्रागढ़. बोर्रागढ़ कोलियरी प्रबंधन ने डीजीएमएस का हवाला देकर हाजिरी घर पर मंगलवार को नोटिस चिपका दिया है कि खदान में मजदूर नहीं जा सकते हैं. खदान जाने से रोक के बाद मंगलवार को मजदूर जमसं के बैनर तले कोलियरी पहुंचे और विरोध जताते हुए पीओ आइपी उपाध्याय, अभियंता बच्चा सिंह व सहायक प्रबंधक बी […]

बोर्रागढ़. बोर्रागढ़ कोलियरी प्रबंधन ने डीजीएमएस का हवाला देकर हाजिरी घर पर मंगलवार को नोटिस चिपका दिया है कि खदान में मजदूर नहीं जा सकते हैं. खदान जाने से रोक के बाद मंगलवार को मजदूर जमसं के बैनर तले कोलियरी पहुंचे और विरोध जताते हुए पीओ आइपी उपाध्याय, अभियंता बच्चा सिंह व सहायक प्रबंधक बी भगत को बंधक बना लिया.

इस दौरान मजदूरों ने प्रबंधन विरोधी नारे लगाये. नेताओं ने कहा कि प्रबंधन एक साजिश के तहत खदान बंद करना चाहता है. इस पर पीओ श्री उपाध्याय ने कहा कि मजदूरों व नेताओ की मांग को वरीय अधिकारियों के समक्ष रखेंगे. इसके बाद शाम को पीओ संघ के संयुक्त महामंत्री सिद्धार्थ गौतम से फोन पर वार्ता की.

बाद में पीओ नेताओं के साथ जीएम कार्यालय पहुंचे. वहां जीएम आरबी कुमार से वार्ता की. जीएम ने समरसेबल लगाकर लोगों को पानी देने व खदान की कमी को दूर कर पुन: चालू कराने का आश्वासन दिया. तब मजदूर शांत हुए. मौके पर बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी श्रीकात ओझा, जमस (कुंती) गुट के विवेक सिंह, संतोष सिंह, मनोज सिंह, सजय झा, खुशीलाल शर्मा व (बच्चा) गुट के राजाराम यादव, उतम कुमार मुखर्जी, एसके सिंह, छोटू सिंह, दीपक आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें