धनबादः भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से इस बार भाजपा की सरकार बनाने के लिए संकल्प लेने की अपील की है. रविवार को भाजपा के स्थापना दिवस समारोह पर चाय पर चौपाल कार्यक्रम के तहत एलक्ष्डी के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस बार का चुनाव बहुत खास है. विचारधारा की लड़ाई है.
हर कार्यकर्ता पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए तन-मन-धन से लग जायें. भाजपा की सरकार बने यह हर कार्यकर्ता की जिम्मेवारी है. अधिक से अधिक मतदाता से घर-घर जा कर मिलें. भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करें. उन्होंने भाजपा गठन के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा, उपाध्यक्ष संजय झा सहित कई नेता मौजूद थे.
विजय संकल्प दिवस मना : इससे पूर्व जिला कार्यालय में भाजपा का स्थापना दिवस समारोह को विजय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हरि प्रकाश लाटा ने की. संचालन उपाध्यक्ष संजय झा ने किया. वक्ताओं ने कहा कि जनसंघ के काल से ही लगातार संघर्ष का परिणाम है कि आज भाजपा पूरे देश में एक ताकत बन चुकी है. सभा को अल्पना मुखर्जी, तमाल राय, एसके चोपड़ा, अनुपम शरण, चंद्रशेखर मुन्ना, उमेश सिंह, छोटू झा सहित कई नेताओं ने संबोधित किया.
जनता से सीधे करेंगे बात : भाजपा के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी सात अप्रैल से थ्री डी सिस्टम के जरिये आम जनता को संबोधित करेंगे. सात, नौ एवं 11 अप्रैल को देश में एक हजार स्थानों पर थ्री डी सिस्टम के जरिये लोगों से बातें करेंगे. कल जमुआ विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम होगा.