उसके बाद निरसा में सिक्सलेनिंग निर्माण का रास्ता साफ हुआ था. निरसा बाजार में सिक्सलेनिंग का विरोध यहां के लोग निरसा नागरित समिति के बैनर तले कर रहे हैं.
सांसद पीएन सिंह व अरूप चटर्जी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ कई बार वार्ता की, लेकिन ठोस निर्णय नहीं लिया गया. संभावना है कि एनएचएआइ निजी जमीन अधिग्रहीत नहीं करेगी. एनएच की जमीन पर ही निर्माण कार्य होगा.